आगरालीक्स…बेटी चाहता है पति, लेकिन पत्नी ने कर दिया साफ इनकार. झगड़ा इतना हुआ कि पुलिस तक पहुंच गया मामला…
अभी तक आपने बेटे की चाह में पति द्वारा पत्नी को घर से निकालने, मारपीट, झगड़ा आदि की खबरें खूब सुनी होंगी लेकिन आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पति ने अपनी पत्नी को इसलिए घर से बाहर निकाल दिया है क्योंकि वह एक बेटी का पिता बनना चाहता है. वह पत्नी से गर्भ धारण करने के लिए कह रहा है लेकिन पत्नी ने साफ इनकार कर दिया है कि पहले से ही तीन बेटे हैं, भरण पोषण मुश्किल हैं. इस पर दोनों पति पत्नी के बीच इतना झगड़ा हुआ कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. आज परिवार परामर्श केंद्र पर इस मामले में सुनवाई हुई.
शाहगंज की रहने वाली एक युवती शादी दस साल पहले मलपुरा के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद इनके तीन बच्चे हुए लेकिन तीनों लड़के. पिता की चाहत थी कि उसके घर में एक लड़की का जन्म हो जिसके लिए वह अपनी पत्नी को मना रहा था लेकिन पत्नी ने साफ इनकार कर दिया कि पहले से ही तीन बेटे हैं. चौथा बच्चा होने के बाद आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद पति ने पत्नी को छोड़ दिया. आज परिवार परामर्श केंद्र पर दोनों को काउंसलर ने खूब समझाया लेकिन दोनों ही अपनी बात पर अड़े रहे. कोई हल न निकलने पर थाना शाहगंज में एफआईआर के आदेश दिए हैं.