Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park
Agra News: Committee formed for Balkeshwar fair in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बल्केश्वर मेला के लिए समिति गठित. इन लोगों के ऊपर होगी मेला और परिक्रमार्थियों के व्यवस्था करने की पूरी जिम्मेदारी
सावन के दूसरे सोमवार को लगने वाले बल्केश्वर मेले की तैयारी शुरू हो गयी है। इसी के लेकर बल्केश्वर मेले की कमेटी गठित की गयी जिसमे अध्यक्ष ममता शर्मा, महामंत्री वीके अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सोनू मित्तल और मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल को बनाया गया है। मेला संयोजक, पार्षद मुरारीलाल गोयल, पार्षद हरिओम गोयल, पार्षद पूजा बंसल संरक्षक, अमित ग्वाला विमल गुप्ता मधुबाला सुरेश बरेजा नरेन्द्र तनेजा मनमोहन चावला तारा चन्द मित्तल डा़ गिरधर शर्मा बंगालीमल अग्रवाल प्रकाश चन्द अग्रवाल उपाध्यक्ष, चन्द्रेश गर्ग कृष्ण कुमार(गुड्डू) नन्दी महाजन अरविन्द शर्मा मंत्री चन्द्रभान कहरवार, प्रदीप वाल्मिक मानव कुमार को बनाया गया।
बल्केश्वर मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए मेला समिति अध्यक्ष ममता शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। बल्केश्वर का मेला 17 जुलाई को लगना है। प्रशासन द्वारा मेले की अनुमति 19 जून को जारी कर दी गयी है, जिससे मेला कमेटी व्यवस्थाओं पर पूर्ण रुप से ध्यान दे सके। अधिकारियों द्वारा मेले में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न होने का पूर्ण आश्वासन दिया।