आगरालीक्स ….आगरा में पोइया घाट के आस पास रह रहे सत्संगियों पर 153 बीघा भूमि पर कब्जा करने के आरोप।
नए मामले में थाना न्यू आगरा में सत्संगियों के खिलाफ दी तहरीर, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी का कहना है कि पोइया घाट पर डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण के मामले में कमेटी गठित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, डूब क्षेत्र में किसी को भी कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दयालबाग के पोइया घाट पर राधा स्वामी सत्संग सभा पर कब्जे के आरोप लगे हैं, करीब 153 बीघा जमीन पर कब्जा करने के आरोप में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायतें की गईं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
थाना न्यू आगरा में दी दो तहरीर
बुधवार को पोइया घाट के खासपुरा में सत्संगियों और ग्रामीणों में टकराव हो गया था, रात भर ग्रामीणों ने खेत में रात काटी। खासपुर ग्रामीणों ने गुरुवार को सत्संगियों के खिलाफ थाना न्यू आगरा में दो तहरीरें दी, एक तहरीर जगदीश प्रसाद ने दी, इसमें कहा गया है कि बध्ुावार को सत्संगी खेत में घुूस आए। भूसे की बुर्जी बर्बाद कर दी, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी की, तार काट कर खेत की तरफ गेट लगा दिया। दूसरी तहरीर भरत सिंह, जगन सिंह, ज्ञान सिंह, राम स्वरूप, रनवीर सिंह सहित अन्य ने दी है, आरोप लगाया है कि सत्संगियों ने उनके खेतों की तरफ गेट लगा दिया है, धमकी दी है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयृयद अरीब अहमद का कहना है कि कमेटी के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये है कहना
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी का कहना है कि यमुना नदी के डूब क्षेत्र को लेकर कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसके नैयृयर, मीडिया प्रभारी राधा स्वामी सत्संग सभा का कहना है कि सत्संग सभा कानून के विपरीत कोई काम नहीं करती है। भूमि को लेकर सभी दस्तावेज मौजूद हैं, जब भी दस्तावेज मांगे जाएंगे। संबंधित अधिकारी को दिखा दिया जाएगा।