Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News : FIR Lodge against two teachers & School Manager for beat up 3rd standard student in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में ट्यूशन न पढ़ने पर छात्र को पीटने का आरोप, शिक्षिका सहित स्कूल प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज।
आगरा के सैनिक नगर, उखर्रा रोड निवासी राजकुमार ने थाना सदर में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उनका 10 साल का बेटा सैनिक पब्लिक स्कूल, उखर्रा में कक्षा तीन में पढ़ता है। आरोप है कि बेटे को स्कूल की शिक्षिका पूजा ने ट्यूशन न पढ़ाने पर पिटाई लगाई, उसके कान पर थप्पड़ मारा, उसे डंडे से पीटा। इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधक उन्होंने कहा कि बात को ज्यादा मत बढ़ाओ, बच्चे का भविष्य खराब हो जाएगा।
एक और शिक्षक ने पीटा
आरोप है कि शिक्षक धर्मेंद्र ने भी उनके बेटे की पिटाई लगाई। इस मामले में थाना सदर में तहरीर दी। थाना सदर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि शिक्षिका पूजा, शिक्षक धर्मेंद्र और स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।