आगरालीक्स…आगरा मेट्रो के लिए आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक दोनों सुरंग का निर्माण हुआ पूरा. डाउन लाइन में टीबीएन ने किया ब्रेकथ्रू
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर के शेष भूमिगत भाग में आरबीएस रैंप क्षेत्र से आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन के बीच दोनों टनल का निर्माण पूरा कर लिया है। बीते माह अपलाइन में टनल का निर्माण कर रही प्रथम टीबीएम 1 ने पहला ब्रेकथ्रू किया था। इसके बाद अब डाउनलाइन में दूसरी टीबीएम ने ब्रेकथ्रू हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने आगरा मेट्रो टीम की सराहना की। इस उपलब्धि को हासिल करने को लेकर श्री सुशील कुमार ने कहा कि प्रायोरिटी कॉरीडोर में निर्धारित समय से पूर्व मेट्रो सेवा शुरू करने के बाद बैलेंस सेक्शन में शहरवासियों जल्द मेट्रो सेवा प्रदान करने के संकल्प के साथ यूपी मेट्रो टीम काम कर रही है।
फिलहाल, शेष भाग में तीन टीबीएम के जरिए टनल का निर्माण किया जा रहा है। इस भाग में दो टीबीएम को आरबीएस रैंप एरिया में स्थित लॉन्चिन शाफ्ट से अप एवं डाउन लाइन में लॉन्च किया गया था। इन दोनों टीबीएम ने आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर ब्रेकथ्रू हासिल कर लिया है। ये दोनों टीबीएम रैंप एरिया से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक टनल का निर्माण करेंगी। इन्हें आगरा कॉलेज रेट्रिवल शाफ्ट से रिट्रीव किया जाएगा। वहीं, आगरा कॉलेज से मनकामःश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में दो टीबीएम टनल का निर्माण करेंगी। फिलहाल इस भाग में भी एक टीवीएम को आगरा कॉलेज से मनकामःश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल निर्माण हेतु लॉन्च किया गया है, जो कि अबतक 150 मीटर से अधिक टनल का निर्माण कर चुकी है।