आगरालीक्स ….आगरा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए बने कंट्रोल रूम के 10 टीवी स्क्रीन अचानक हुए बंद, कांग्रेस प्रत्याशी समर्थकों के साथ पहुंचे। ये निकला मामला।
आगरा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए खेरागढ़ स्थित मंडी समिति में स्ट्राग रूम बनाया गया है। सात मई को हुए मतदान के बाद आगरा ग्रामीण, बाह, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी और खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। मंडी परिसर में 68 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
कंट्रोल रूम के 10 टीवी स्क्रीन हुए बंद
खेरागढ़ मंडी समिति में गेट के पास ही कंट्रोल रूम बनाया गया है, इसमें टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं। 10 टीवी स्क्रीन से प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि नजर रख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात आठ बजे अचानक से कंट्रोल रूम के टीवी स्क्रीन बंद हो गए, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार को सूचना दी वे समर्थकों के साथ पहुंच गए। कुछ देर बाद ही एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव भी पहुंच गए।
20 मिनट बंद रही स्क्रीन
एसडीएम के पहुंचने के बाद इंजीनियर को भी बुला लिया गया, एसडीएम खेरागढ़ का कहना है कि जांच में सामने आया कि कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन का बिजली का प्लग जल जाने के कारण स्क्रीन बंद हुए थे, सीसीटीवी सभी जगह पर चल रहे हैं। 20 मिनट तक स्क्रीन बंद रहे।