आगरालीक्स…आगरा में स्मार्ट सिटी कैमरों के सीसीटीवी फुटेज देखना चाहते हैं तो देना होगा सुविधा शुल्क. आधा घंटा और एक घंटा के अलग—अलग चार्ज. छुट्टी वाले दिन देना होगा डबल
मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 36वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न. बोर्ड बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव रखे गये जिस पर चर्चा करने के बाद मण्डलायुक्त द्वारा इन प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया-
- एमएसआई प्रोजेक्ट का ऑपरेशन एंड मैंटनेंस का भुगतान अनुबंधित कंपनी को अप्रैल 2024 से किया जायेगा.
- स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में लगाये गये स्मार्ट कैमरे में कैद होने वाली किसी भी दुर्घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज आमजन हित में उन्हें दिखाए जाने हेतु व्यवस्था बनाने एवं इस एवज में उनसे सुविधा शुल्क लिए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। जिसमें व्यक्ति से आधा घंटे तक सीसीटीवी फुटेज देखने हेतु 100 रूपये तथा एक घंटा हेतु 250 रूपये चार्ज किया जाएगा। वहीं अवकाश के दिन आधा घंटे के लिए 250 रूपये और एक घंटे का 500 रूपये चार्ज किया जाएगा।
- रिवेन्यू शेयरिंग माॅडल पर शहर के पांच स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी।
- स्मार्ट सिटी के वित्तीय वर्ष 2023-24 के वित्तीय ऑडिट पर चर्चा हुई। विभिन्न मदों में आय-व्यय के लेखा जोखा पर चर्चा उपरांत वित्तीय ऑडिट को स्वीकृति दी गयी।
- स्मार्ट सिटी के तहत सभी प्रोजेक्टस की स्थिति पर चर्चा की गयी। अवगत कराया गया कि 4 प्रोजेक्ट के को छोड़कर अन्य सभी प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुके हैं। निर्देश दिए गये कि जनवरी 2025 के अंत तक सभी प्रोजेक्ट पूर्ण कर संबंधित विभाग को हैण्डओवर किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एम. अरून्मौझी, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र कुमार, जीएम (प्रोजेक्ट) अरूण कुमार, एसोसिएट टाउन प्लानर स्मिता निगम, सीएस ईशा भारद्वाज, नोडल ऑफिसर बीएल गुप्ता, चीफ डेटा ऑफिसर सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।