Agra News: Tributes paid to Bharat Ratna Mahamana Madan Mohan
Agra News: Cosmetologist Neelam Gulati explains ways to prevent dry skin in winter…#agranews
आगरालीक्स…ठंड में शुष्क हवा छीन रही चेहरे का नूर. इस मौसम में स्किन की खास देखभाल की जरूरत…रेनबो आईवीएफ में मशहूर कॉस्मेटोलोजिस्ट नीलम गुलाटी ने कैंप में बताए उपाय
आप जवान हैं और आपकी स्किन पर समय से पहले झुर्रियां, फाइन लाइंस या स्किन में ढीलापन आ गया है तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। इसका इलाज अब रेनबो आईवीएफ में उपलब्ध है। दिल्ली की मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी ने गुरुवार को रेनबो आईवीएफ में कैंप लगाया।कॉस्मेटोलॉजिस्ट नीलम गुलाटी ने बताया कि अब ठंड का मौसम शुरू हो गया है। इसका असर सेहत ही नहीं, बल्कि स्किन पर भी पड़ता है। स्किन बेहद ड्राई और रूखी होने लगती है। हवा में नमी कम होती है और शुष्क हवा हमारी त्चचा की नमी छीन लेती है। ऐसे में स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत है। लापरवाही पर ब्रेकआउट, क्राॅनिक ड्राईनेस और स्किन पर पैच दिखने लगते हैं। गर्म पानी का इस्तेमाल परेशानी को और बढ़ा देता है।
उन्होंने बताया कि हर किसी की त्वचा अलग-अलग तरह की होती है। शरीर में कोलेजन नामक प्रोटीन की कमी के कारण झुर्रियां आने लगती हैं। ऐसे में लोग कोई भी क्रीम लगा लेते हैं जो कि गलत है। मार्केट में कई तरह की क्रीम मौजूद हैं। इस बारे में आप अच्छे चिकित्सक से परामर्श कर क्रीम चुनें। वैसे सनस्क्रीन क्रीम लगाना बेहतर है। यह बाजार उपलब्ध है। जिनकी स्किन ड्राई है वे हाइड्रेशन सनस्क्रीन क्रीम लगा सकते हैं। ऑयली त्वचा पर सनस्क्रीन मैट और मुंहासे हैं तो मैट लगाएं। वे बताती हैं कि झुर्रियों के मामले में कॉस्मेटिक चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इन चीजों पर ज्यादा रिसर्च नहीं हुई है। फार्मा बेस्ड दवा, क्रीम और ऑयल ही इस्तेमाल में लाने चाहिए। चूंकि ये रिसर्च के बाद ही बाजार में आती हैं। कॉस्मेटिक की तुलना में यह सस्ती भी हैं।
उन्होंने बताया कि झाइयां, एक्ने, चेहरे पर मीलिया यानी सफेद दाने और झुर्रियों का आधुनिक मशीनों से किया जाता है। हमारे यहां लेजर, हाइड्रा, आरएफ (रेडियो फ्रीक्वेंसी), अल्ट्रासाउंड और वैक्यूम आदि मशीनें हैं। इसके अलावा जिनको बालों की समस्या है जैसे बालों का झड़ना, कम उम्र में बाल सफेद होना, अनचाहे बाल उग आना, बार बार डैंड्रफ होना और सिर के बालों में पैच आना आदि, तो इसका इलाज भी अपने यहां है। इसके इलाज के लिए पीआरपी, लेजर ब्रश और एचएफ यानी हाई फ्रीक्वेंसी तकनीक की सुविधा है। डाॅक्टर गुलाटी के मुताबिक, डाइट बेहद महत्वपूर्ण है। यह शरीर पर बड़ा असर करती है। पानी भरपूर पीयें। मिर्च मसाला और तेल का सेवन स्किन को नुकसान पहुंचाता है। इससे अच्छा है कि आप कच्ची सब्जी, खीरा, गाजर, मूली, टमाटर और नट्स खाएं। इन सभी चीजों से त्वचा में निखार आता है। इस अवसर पर डॉ. शिवालिका शर्मा भी मौजूद रहीं.