आगरालीक्स … आगरा में सर्दी में खांसी ठीक नहीं हो रही है, खांसते खांसते लोग परेशान हैं। ( Agra News : Cough problem increases in Agra #Agra )
आगरा में मौसम में बदलाव से वायरल संक्रमण के साथ ही अस्थमा रोगियों को भी परेशानी हो रही है। ब्रांकाइटिस में खांसी ठीक नहीं हो रही है, 15 दिन बाद भी मरीज डॉक्टर के पास खांसी ठीक ना होने की समस्या के साथ पहुंच रहे हैं।
अलग अलग तरह की हो रही खांसी
मौसम में कई तरह की खांसी हो रही है। एलर्जी के कारण हो रही खांसी में दवा लेने पर आराम मिल जाता है दवा बंद करने के बाद दोबारा खांसी होने लगती है। संक्रमण के कारण हो रही खांसी ठीक नहीं हो रही है, गलत इलाज लेने से भी खांसी की समस्या बनी हुई है। इसलिए खांसी ठीक ना होने पर डॉक्टर को जरूर दिखा लें।