आगरालीक्स…आगरा के नये पार्षदों की हर महीने की तनख्वाह जानकर आप हैरान रह जाएंगे और फिर सोच में डूब जाएंगे. जानिए पार्षदों को कितना मिलता है हर माह वेतन और
आगरा नगर निगम के सौ वार्डों के लिए इस बार 512 प्रत्याशी मैदान में रहे लेकिन जीतकर तो सौ ही आने थे, ऐसे में 412 प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन अब जब नगर निगम के इन वार्डों में नये पार्षद जो चुने गए हैं तो उनके बारे में भी लोगों को यह जानने की उत्सुकता रहती है कि पार्षदों को हर माह कितने का वेतन मिलता है और जो मेयर बनता है उनको क्या क्या सुविधाएं मिलती हैं.
पार्षदों को मिलेगा 1500 रुपये प्रति माह
आगरा नगर निगम के पार्षदों को 1500 रुपये प्रति माह वेतन के रूप में दिया जाता है. इसके अलावा इन्हें और किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं दी जाती है. इस हिसाब से इन्हें हर साल 18000 रुपये वेतन के मिलते हैं.
मेयर को मिलती हैं ये सुविधाएं
बात अगर महापौर की करें तो मेयर को वेतन के रूप में कुछ नहीं दिया जाता है. हालांकि मेयर को कैम्प कार्यालय दिया जाता है जो कि आवास विकास में है. वहीं एक गाड़ी और एक स्टेनो मेयर के लिए उपलब्ध रहता है. वहीं सचिवालय बनाने के लिए खर्चा भी मेयर को दिया जाता है.