Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Agra News : Crime branch raid on Shree Ram Medical Store Agra #agra
आगरालीक्स….. आगरा में क्राइम ब्रांच की टीम का दवा बाजार में छापा, नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के सिलसिले में टीम ने कई घंटे की पूछताछ।
आगरा में बुधवार को मध्य प्रदेश क्राइम ब्रांच की टीम ने कालीबाड़ी मंदिर के सामने स्थित श्री राम मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मेडिकल स्टोर के संचालक रामअवतार शर्मा से दवाओं की खरीद बिक्री के बिल उपलब्ध कराने के लिए कहा, टीम ने तीन घंटे दवा की दुकान में जांच की। दवाओं का स्टॉक भी देखा और बिल चेक किए। मगर, श्री राम मेडिकल स्टोर के संचालक की नशीली दवा के अवैध कारोबार में संलिप्तता नहीं मिली।
ट्रांसपोर्ट कंपनी पर फर्म के नाम का बिल मिलने पर की गई कार्रवाई
श्री राम मेडिकल स्टोर पर छापे की सूचना पर दवा कारोबारी और संस्था के पदाधिकारी भी पहुंच गए। क्राइम ब्रांच की टीम ने दवा कारोबारियों को बताया कि वे नशीली दवाओं के अवैध कारोबार से जुड़े गिरोह की जांच कर रहे हैं। उन्हें एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से कुछ बिल बरामद हुए, इसमें से एक बिल श्री राम मेडिकल स्टोर का था, इसी सिलसिले में टीम जांच करने के लिए आई थी। दवा कारोबारियों ने तर्क दिया कि बड़ी मात्रा में दवाओं की बिक्री का बिल होलसेलर ही बना सकते हैं। श्री राम मेडिकल स्टोर रिटेल की दुकान है, इसलिए बिल काटना संभव नहीं है। टीम ने स्थानीय औषधि विभाग की टीम को भी कोई सूचना नहीं दी। टीम जांच करने के बाद चली गई।