Wednesday , 12 March 2025
Home आगरा Agra News: Cultural evening in Agra on Nav samvatsar 2080…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Cultural evening in Agra on Nav samvatsar 2080…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में राजस्थानी कलाकारों के साथ कवियों ने अपने ही अंदाज में किया नव संवत्सर का स्वागत. सांस्कृतिक संध्या में कविताओं से सबको भावविभोर हुए लोग

नव संवत्सर 2080 के उपलक्ष्य में संस्कार भारती विजयनगर द्वारा मंगलवार शाम स्वर्णकार भवन में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हरीहर बाबा (कोटा) के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राजस्थानी कलाकारों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सुप्रसिद्ध कवि कमलेश मौर्य ‘मृदु’ के संयोजन-संचालन में विकास बौखल, डॉ. अशोक अग्निपथी, अनामिका वर्मा, दीप्ति दीप, शिखा सिंह ऊर्जिता और प्रमोद पंकज सहित ख्याति प्राप्त कवियों ने विभिन्न रस की कविताओं से सबको भावविभोर कर दिया।

इससे पूर्व समारोह के अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी एवं उद्यमी मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, मुख्य वक्ता संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्षक बांकेलाल गौड़, विशिष्ट अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता बांकेलाल गौड़ और समारोह के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन के काम में संस्कार भारती निरंतर अपनी महती भूमिका निभा रही है। यह आयोजन भी इसी उद्देश्य का एक हिस्सा है। संस्कार भारती विजयनगर शाखा के अध्यक्ष दीपक गोयल, महामंत्री नीतेश अग्रवाल सर्राफ, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, संयोजक अजय तोषनीवाल, प्रांतीय संरक्षक आलोक आर्य, पूर्व अखिल भारतीय साहित्य संयोजक राज बहादुर सिंह राज, उमेश चंद्र गुप्ता, महेश चंद्र शर्मा और छोटे लाल बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया।

ममता गोयल, चंचल अग्रवाल, सुमन गोयल, धर्मेंद्र गर्ग, सुनील शर्मा, श्यामसुंदर माहेश्वरी, डॉ. शेखर दीक्षित, निखिल अग्रवाल, सीए विवेक अग्रवाल, रवि अग्रवाल, संजीव कुमार गुप्ता, सर्वेश बाजपेई, अनिल मित्तल, अशोक अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अशोक गुप्ता, अनुज सिंघल, मनीष बंसल, डॉ. केशर सिंह, पुश्किन बंसल, आलोक वर्मा, मोहित मित्तल, दिलीप गुप्ता, अनुज मंगल, सुधीर अग्रवाल, संजय अग्रवाल और अतुल अग्रवाल ने व्यवस्थाएं संभालीं।

इन कविताओं ने छुआ मर्म
ख्याति प्राप्त कवि कमलेश मौर्य ‘मृदु’ ने नव संवत्सर की शुभकामनाएं इस तरह दीं- “नववर्ष मे हर्ष मिले सबको ‘मृदु’ राष्ट्र को कीर्ति अपार मिले। जिन्हें राष्ट्र की अस्मिता से नहीं प्यार उन्हें तगडी़ फटकार मिले। बलिदान अयोध्या में हो गये जो उनके सपनो को दुलार मिले।अयोध्या की तरह मथुरा और काशी की मुक्ति का भी अधिकार मिले..”
कु. अनामिका वर्मा ‘ज्योत्स्ना’ के इस अंदाज को सबकी तालियां मिलीं- ” जडें विष बेल हिंसा नफरतों की काटती हूँ मैं।विषमता द्वेष ईर्ष्या खाइयों को पाटती हूँ मैं। नयन की लेके पिचकारी रंग मुस्कान का भरके। है मौसम मस्त फागुन का मुहब्बत बांटती हूं मैं..”
शिखा सिंह “ऊर्जिता” की इन पंक्तियों को खूब वाहवाही मिली- ” सच को केवल सच लिखेंगे झूठों का प्रतिकार लिखेंगे। धर्म कलंकित करने वालों को हम तो धिक्कार लिखेंगे। सत्य सनातन के प्रहरी श्रद्धा से शीश झुका कर के। जय श्री राम लिखेंगे और जय बालाजी सरकार लिखेंगे..”
विकास बौखल ने प्रेम और भाईचारे का संदेश कुछ इस तरह दिया- ” किसी खंजर से ना तलवार से जोड़ा जाए। सारी दुनिया को चलो प्यार से जोड़ा जाए..”
दीप्ति दीप की ये पंक्तियां सब के दिल में उतर गईं- ” मेरा पावन सा इक धाम बन जाओ ना। दर्द का मेरे तुम बाम बन जाओ ना।जिंदगी भर जिसे रोज जपती रहूं।तुम उसी राम सा नाम बन जाओ ना..”
अशोक अग्निपथी ने इन पंक्तियों से ऊर्जा का संचार किया-” यदि काकोरी की माटी का स्वर्णिम इतिहास नहीं होता। तो हम सबके इस जीवन में मधुरिम मधुमास नहीं होता..”
प्रमोद पंकज की इस पैरोडी पर सब लोटपोट हो गए- ‘ जब तुम प्यार दुलार दिखाती। पर्स मेरी खाली हो जाती। लुट कर मैं सकरा होता हूँ। बिनु बलि का बकरा होता हूँ..”

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 12th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News : Kangaroo Kids Pre School children visit Police Station & Fire Station in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा के कंगारू किड्स प्रीस्कूल के नन्हें मुन्ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Police did checking near girls college and schools in Agra…#agranews

​आगरालीक्स…आगरा में गर्ल्स कॉलेज—स्कूलों के पास पुलिस ने की चेकिंग. कॉलेज के...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: Agra felt quite hot today. The day temperature reached 36 degrees Celsius…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आज अच्छी खास गर्मी हुई महसूस. दिन का तापमान 36...

error: Content is protected !!