Agra News: Preparations for the 88th convocation of the university are in full swing. 20 jumbo committees engaged…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में विवि के 88वीं दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज. 14 अप्रैल को समारोह की तैयारी में जुटीं 20 जंबो कमेटी..
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 88वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी रफ्तार पकड़ने लगी है। आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. आशुरानी की अध्यक्षता में 20 जंबो कमेटी गठित की गई हैं, जो आयोजन की तैयारी में जुट गई हैं। आयोजन समिति में सह-संयोजक की भूमिका प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा और प्रो. सुगम आनंद निभाएंगे, साथ में तीन सदस्य भी हैं। स्वागत, निमंत्रण-पत्र व अतिथि समन्वय समिति के संयोजक प्रतिकुलपति प्रो. अजय तनेजा होंगे, सह संजोयक डीन अकादमिक प्रो. संजीव कुमार हैं, नौ सदस्य भी हैं। योग्यता निर्धारण व चल बैजयंती रखरखाव समिति के संयोजक प्रो. मो. अरशद व सह-संयोजक परीक्षा नियंत्रक डा. ओमप्रकाश के साथ छह सदस्य हैं।
मंच सज्जा, सांस्कृतिक व मंगलाचरण समिति की संयोजक प्रो. विनीता सिंह व सह-संयोजक प्रो. अचला गख्खर के साथ आठ सदस्य हैं। अनुशासन व पास व्यवस्था समिति के संयोजक चीफ प्रोक्टर प्रो. मनु प्रताप सिंह, सह-संयोजक प्रो. बिंदुशेखर शर्मा के साथ 12 सदस्य भी हैं। भोजन व्यवस्था समिति में संयोजक प्रो. शरद चंद उपाध्याय, सह-संयोजक प्रो. बिंदुशेखर शर्मा समेत नौ सदस्य भी हैं। कुलपति कैंप कार्यालय व अतिथिगृह व्यवस्था समिति में संयोजक प्रो. देवेंद्र कुमार, सह-संयोजक प्रो. अचला गख्खर के साथ सात सदस्य हैं। सभागार व्यवस्था समिति में संयोजक प्रो. बृजेश रावत, सह-संयोजक प्रो. भूपेंद्र स्वरूप शर्मा के साथ आठ सदस्य हैं।
शोभायात्रा व उत्तरीय व्यवस्था समिति में संजोयक प्रो. संतोष बिहारी शर्मा, सह-संयोजक डा. जैसबार गौतम समेत तीन सदस्य हैं। डिग्री एवं पदक निर्माण समिति में संयोजक प्रो. सुगम आनंद, सह-संयोजक प्रो. संजीव कुमर के साथ पांच सदस्य हैं। सजीव प्रसारण, वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी समिति में संयोजक प्रो. अनिल गुप्ता, सह-संयोजक डा. एसके जैन के साथ छह सदस्य हैं। डिग्री वितरण समिति में संयोजक प्रो. यूसी शर्मा, सह-संयोजक परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश के साथ नौ सदस्य हैं।

सामाजिक सेवाकार्य समिति में संयोजक प्रो. लवकुश मिश्रा, सह-संयोजक प्रो. रणवीर सिंह के साथ पांच सदस्य हैं। टैंट व्यवस्था समिति में संयोजक प्रो. संजय चौधरी, सह-संयोजक प्रो. मनुप्रताप सिंह के साथ चार सदस्य हैं। वार्षिक प्रगति आख्या समिति में संयोजक प्रो. प्रदीप श्रीधर, सह-संयोजक प्रो. वीके सारस्वत के साथ पांच सदस्य हैं। मीडिया समिति के अध्यक्ष व संयोजक डीन अकादमिक प्रो. संजीव कुमार हैं। उनके निर्देशन में सात सदस्यी समिति कार्य करेगी। परिसर विकास, सौंदर्यीकरण व रख-रखाव समिति में संयोजक प्रो. बीएस शर्मा व सह-संयोजक डॉ. मो. हुसैन के साथ चार सदस्य शामिल हैं।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशुरानी ने कुल सचिव डा. विनोद कुमार सिंह के साथ खंदारी कैंपस स्थित जेपी सभागार का निरीक्षण किया और सभी समितियों के संयोजक और सह-संयोजकों के साथ बैठक कर 14 अप्रैल को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीन अकादमिक प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि सभागार के नवीनीकरण, सजावट व प्रबंधन आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश माननीय कुलपति ने दिए हैं। आयोजन को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारी तेजी से चल रही हैं।