Agra News: Customers will get new range and variety of clothes in winter season. 110 crore business done in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में विन्टर सीजन में ग्राहकों को मिलेगी कपड़ों की नई रेंज और वैरायटी. आगरा में 110 करोड़ का हुआ कारोबार
आगरा रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय ऑटम विन्टर कलेक्शन फेयर 2023 में लगभग 110 करोड़ का व्यापार हुआ। देश के विभिन्न शहरों से गरम परिधानों के नई रेंज और वैरायटी के कलेक्शन लेकर पहुंचे व्यापारियों के चेहरे खिले थे। तीन दिवसीय प्रदर्शनी के समापन के साथ आगामी वर्ष के और वृहद स्तर पर आयोजन के लिए रणनीति तैयार की गई।
फतेहाबाद रोड स्थित होटल हावर्ड प्लाजा में आगरा रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऑटम विन्टर कलेक्शन फेयर 2023 का समापन उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल ने किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया, वहीं आयोजन समिति के सदस्यों को भी सफल प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति के सुनील जैन, शैलेष खंडेलवाल, गौरव जैन, मुकेश सभरवाल, डीके भसीन ने बताया कि अगले वर्ष और वृहद स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी की सफलता आने वाले विन्टर सीजन में ग्राहकों को उपलब्ध नई रेंज व वैरायटी के साथ सामने एगी। प्रदर्शनी में 80 स्टॉल लगी है, जिसमें बैंगलोर, लुधियाना, इंदौर, मुम्बई, कलकत्ता, सहित आगरा के मैन्यूफैक्चरर ने स्टॉलें लगाई हैं। वहीं एक हजार से अधिक एग्जीविटर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर व्यापार में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश सवरवाल, विजय मल्होत्रा, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सचिन जैन, विजय कुमार, रवि, हेमंत लोहिया, धीरज जैन, विकास मेहता, ऋषभ माहेश्वरी, अमित मंशानी,योगेश दुबे, महेन्द्र सिंह राठौर, गौरव अरोड़ा, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।