Wednesday , 29 January 2025
Home आगरा Agra News: Dasalkshan Mahaparv happened in Shri Shantinath Digambar Jain Mandir, Sector 7, Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Dasalkshan Mahaparv happened in Shri Shantinath Digambar Jain Mandir, Sector 7, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अनंत चतुर्दशी को हुआ श्री आदिनाथ भगवान का अभिषेक. श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर सात में हुआ दसलक्षण महापर्व…

आगरा में श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 7, आवास विकास कालोनी सिकंदरा में आज दसलक्षण महापर्व के मौके पर आज पंडित अभिषेक शास्त्री सानिध्य में श्री आदिनाथ भगवान का अभिषेक हुआ. प्रथम कलश की बोली राकेश जैन, ऋषि जैन तथा शांति धारा द्वितीय कलश करने वाले राजीव कुमार जैन, सहायक इंद्र राजेन्द्र जैन ने, दूसरा सहायक इंद्र अशोक जैन, शेष लकी ड्रा के महानुभावों द्वारा मूल नायक श्री शांतिनाथ भगवान का अभिषेक किया. विधान पूजन संगीतमय के साथ हुआ. आज उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के दिन दसवें दिन आज पंडित अभिषेक शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा माने, ब्रह्म का आचरण करना, आत्मा में लीन हो जाना ही ब्रह्मचर्य धर्म है. अपनी ज्ञायक स्वभाव आत्मा में प्रवृत्ति करना ही निश्चय ब्रह्मचर्य अर्थात उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म है. स्पर्शन इन्द्रिय के विषयों, मैथुन कर्म से सर्वथा विमुख हो जाने को ब्रह्मचर्य कहते हैं. किन्तु काम केवल स्पर्शन इन्द्रिय का ही विषय नहीं है, किसी सुन्दर शरीर, वेश्यानृत्य, अश्लील चित्र, आदि को आँखों से देखना, कामोत्तेजक गीतों को कानों से सुनना, भीनी गंध वाले इत्र आदि को नासिका से सूंघना इत्यादि इन्द्रियों से किये हुए कार्यों से भी शील का घात करने वाली हैं. जब तक बाह्य इन्द्रियों के सुख से नहीं विरक्त हुए तब तक अंतरंग विरक्ति असंभव ही है. जो आत्मा के हित का इच्छुक है उसका प्रयास होना चाहिए कि उक्त प्रकार की क्रियाओं के पीछे न पढ़कर अपने शील और ब्रह्मचर्य की रक्षा करे. यह दसलक्षण पर्व वर्ष में 3 बार आते हैं, बाकी दोनों को भी इसी उत्साह और धर्म भाव के साथ मनाने का संकल्प.

आज अनंत चतुर्दशी पर्व है, जितना हो सके संयम व विवेक धारें सभी व्रती-उपवासी जीवों की अनुमोदना करते हैं. उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की जय हो. इसके बाद पूजा का समापन हुआ. इस मौके पर श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राजेश बैनाड़ा, मंत्री विजय जैन निमोरब, कोषाध्यक्ष मगन जैन, अखिल जैन, महेश जैन, अरुण जैन, हेमा जैन, सतीश जैन,अनिल आदर्श जैन, राजेन्द्र जैन, राकेश जैन पेंट, संजीव जैन, दिलीप जैन, जीतेश जैन, वैभव जैन, राकेश जैन टीचर, आलोक जैन, मोहित जैन, प्रशांत जैन, दीपक बैनारा, अनंत जैन, विशाल जैन, घनश्याम जैन, सिद्दार्थ जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन और सकल जैन समाज मौजूद था.

Related Articles

आगरा

Agra News: Rotary Club distributed warmers in primary school…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रोटरी क्लब ने प्राइमरी विद्यालय में वितरित किए वार्मर्स, बच्चों...

आगरा

Agra News: Dr. Saroj Bhargava of Agra received “Padmashree Baba Yogendra Kala Samman – 2025”

आगरालीक्स…आगरा की डॉ. सरोज भार्गव को मिला “”पद्मश्री बाबा योगेन्द्र कला सम्मान...

टॉप न्यूज़

Agra News: Instagram’s ‘cute girl’ cheated a girl of Rs 1.65 lakh. Now five lakh rupees are being demanded…#agranews

आगरालीक्स…इंस्टाग्राम की ‘क्यूट गर्ल’ ने युवती से ठग लिए 1.65 लाख रुपये....

आगरा

Agra News: No effect of ‘No Helmet-No Petrol’ campaign visible in Petrol Pumps Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ‘नो हेलमेट—नो पेट्रोल’ अभियान का नहीं दिख रहा असर. अधिकतर...