Alia Kashyap’s wedding made headlines, she tied the knot with
Agra News: Dauji’s Janmotsav celebrated at Khatu Shyam Mandir, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के खाटू श्याम मंदिर में मनाया दाउजी का जन्मोत्सव. लगाया गया माखन—मिश्री का भोग
बजाओ रे बधाइयां जन्मे हैं कन्हा के भइया…जैसे भजनों की धुन थी और माखन मिश्री का भाेग दाऊ भइया को लगाने की होड़ भक्तों में मची थी। भव्य सजावट से सजा जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर और अलौकिक छटा थी श्री खाटू नरेश की।
पुरुषाेत्तम मास के अवसर पर मंदिर में चल रहे मनोरथ में गुरुवार को बल्देव छठ उत्सव मनाया गया। संदीप मित्तल और अंजू मित्तल मुख्य जजमान थे। दाऊ भइया के प्रिय भोग का प्रसाद लगाया गया। पंडित योगेश उपाध्याय ने शेषनाथ के बलदेव के रूप में अवतार लेने के वर्तांत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा मान्यता है कि बलराम जी का मुख्य शस्त्र हल और मूसल हैं जिस कारण इन्हें हलधर भी कहा जाता है। मोनू सिंघल ने अपने भक्तिमय भजनों के रस से भक्तों को सराबोर किया। 11 अगस्त को वल्लभ जयंती उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन बंसल, अनिल मित्तल, नितेश अग्रवाल, विजय पान आदि उपस्थित रहे।