आगरालीक्स ….आगरा के आंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षा की फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई, 1.25 लाख छात्रों में से 25 हजार के ही भरे गए फार्म। जानें नई तिथि।
आंबेडकर विवि से संबदृध आगरा और अलीगढ़ मंडल के बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम अंतिम वर्ष के छात्रों की मुख्य परीक्षा होनी है। परीक्षा में 1.25 लाख छात्र शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए विवि प्रशासन ने परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की थी लेकिन इस दौरान 25 हजार परीक्षा फार्म ही भरे गए।
20 जून तक भर सकेंगे परीक्षा फार्म
विवि के परीक्ष नियंत्रक ओम प्रकाश ने बताया कि परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जून कर दी गई है, जिससे सभी छात्रों के परीक्षा फार्म भरे जा सकें।