आगरालीक्स…ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की मौत. आगरा कैेंट स्टेशन पर जांच के बाद शव साथियों को सौंपा…
आागरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत हो गई. अचानक तबीयत खराब होने के बाद यात्री निढाल हो गया. कैंट पर मेडिकल जांच टीम ने उसका परीक्षण किया तो उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के शव को उसके साथ आ रहे दो साथियों को सौंप दिया गया.
हुबली केरहने वाले मोहम्मद रफी खातिब अपने दो साथियों के साथ कर्नाटक एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे. साथियों ने बताया कि भांडई स्टेशन के पास अचानक मोहम्मद रफी की तबीयत खराब होने लगी. रास्ते में ही उसकी मौत् हो गई. बाद में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जांच की गई तो उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक का शव उसके दोनों साथी एंबुलेंस के जरिए हुबली ले गए हैं.