आगरालीक्स…आगरा में सजी सूफियाना शाम. सूफी संगीत की स्वरलहरियों की मदहोशी में डूबे श्रोता
हर तरफ सूफियाना रंग बिखरे थे। सूफियाना संगीत की मदहोशी और सूफियाना सजावट की सादगी। श्रोताओं के परिधानों का लुक भी सूफियाना था। स्पाइसी शुगर संस्था द्वारा आज होटल आईटीसी मुगल में एक सूफियाना शाम कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सूफी इबादत बैंड के कलाकारों ने जैसे ही सूफी संगीत के रागों को छेड़ा हर तरफ संगीत की लय के साथ श्रोताओं की तालियां भी गूंजने लगी। सुर से सुर मिलने लगे।
सानु एक पल चैन न आवे, सजना तेरे बिना…, पिया रे पिया रे, तेरे बिना लागे नहीं मारा जिया रे…, सजदा तेरे सजदा…, आफरीन आफरीन… जैसे सूफियाना गीतो की सादगी और मस्ती में श्रोता ऐसे डूबे की कलाकारों के साथ सुर से सुर मिलने लगे। तेरे नैना बड़े दगाबाज से…, मेरा पिया घर आया… गीत पर लोग खड़े होकर थिरकने लगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्पाइसी शुगर की संस्थापिका पूनम सचदेवा ने संस्था की सदस्याओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस खुशियों के भरे सफर में कई मुश्किलें भी आयी, परन्तु रुक जाना नहीं तू कहीं हार के… गीत ने उन्हें हमेसा आगे बढ़ने का जज्बा दिया।
शिल्पा माहेश्वरी, कोमिला धर, रोली, प्रीति, सौम्या ने स्पाइसी शुगर के कार्यक्रमों से मिले अनुभव और खुशियों को सभी सदस्याओं के साथ साझा किया। पंच्वेलटी का उपहार मधुलिका गुप्ता को मिला। इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद एसपी सिंह बघेल, चंद्रमोहन सचदेवा, मधु बघेल, डूरन डाबर, चांदनी ग्रोवर, पावनी सचदेवा, अंजली बावरी, अर्चना धवन, डोली विज, गरिमा हेमदेव, रिम्पी जैन, पूजा बराय, दिव्या धवन, एकता ठकुराल, हरमीत चोपड़ा, मोनिका बजाज, मंजरी शर्मा, कविता अग्रवाल, कल्पना मांगलिक, राजश्री मिश्रा, प्रीति गुप्ता, रीना गर्ग आदि उपस्थित थीं।