आगरालीक्स…आगरा में हॉट एयर बैलून की सैर को मिली अनुमति. रक्षा मंत्रालय ने दी अनुमति. अब यहां लीजिए हॉट एयर बैलून का मजा
आगरा में हॉट एयर बैलून को रक्षा मंत्रालय की अनुमति मिल गई है. ताज महोत्सव के तहत अब एक दो दिन में लोग ग्यारह सीढऋी पर हॉट एयर बैलून शुरू हो सकता है. बता दें कि आगरा में 17 से 27 फरवरी तक चलने वाले ताजमहोत्सव में पहली बार कई अन्य आकर्षण भी शामिल किए गए हैं.
इसी के तहत 18 फरवरी को ग्यारह सीढ़ी पार्क पर हाॅट एयर बैलून की सैर शुरू होनी थी. ताजमहोत्सव आयोजन समिति ने 27 फरवरी तक महोत्सव के दौरान हाॅट एयर बैलून को फ्री कर दिया था. मगर, इसके लिए विभागों से एनओसी नहीं ली जा सकी, एडीए वीसी चर्चित गौड़ का तबादला होने के बाद मामला अधर में अटक गया था.