आगरालीक्स…आगरा के राजा की मंडी चौराहे पर दो साल से लगे बैरियर को खोलने की मांग. व्यापारियों ने डीसीपी ट्रैफिक को बताई अपनी ये समस्याएं….
आगरा व्यापार मंडल, राजामंडी बाजार कमेटी और शहीद भगतसिंह द्वार नूरी गेट ऐसोसिएशन के सदस्यों ने आज डीसीपी ट्रैफिक अनिषेक अग्रवाल से मुलाकात की और दो साल से बंद पड़े राजा की मंडी चौराहे पर बैरियर को हटाने की मांग की. उन्हें इसके लिए ज्ञापन सौंपा गया. अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बैरिकेडिंग लगाकर कट बंद होने से परेशानीयों व असुविधा का जिक्र किया. शहीद भगतसिंह द्वार नूरी गेट के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि पेठा उद्योग कट की वजह से पलायन की ओर हैं. राजामंडी बाजार कें अध्यक्ष अशोक जैसवानी ने गिरते कारोबार का हवाला दिया दीपावली सूनी गयी.
व्यापारियों ने बताया कि लेडी लायल आने वाली महिलाओं को घूम कर पैदल आना पड़ता है जिससे तकलीफ होती हैं साथ ही इमरजेन्सी कट से एस एन मेडिकल कॉलेज के अंदर सारा ट्रैफिक डायवर्जन से जाम लग जाता है. मरीज तीमारदारो और डाक्टरों को भी ट्रैफिक झेलना पड़ता हैं. सभी ने डीसीपी से कट को खोलने की मांग. डीसीपी ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
ज्ञापन देने वालों में कन्हैया लाल राठौड़, जय पुरसनानी, राजीव गुप्ता, नरेंद्र अमरनानी, संजय अरोरा, राकेश मितल, सुनील सिंघल, नवल पंडित, अनूप कुमार गुप्ता, अशोक कुमार टेकचंदानी आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.