आगरालीक्स…आगरा में डिप्टी सीएम ने कीर्ति चक्र से विभूषित राष्ट्रीय राइफल, 44वीं बटालियन के नायक जितेंद्र सिंह को किया सम्मानित. नौजवानों से कहा, वे आगे आएं, सरकार उनके साथ है…
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज आगरा में तेजेन्द्र फार्म, फतेहाबाद रोड पर वर्ष 2023 में कीर्ति चक्र से विभूषित राष्ट्रीय राइफल, 44वीं बटालियन के नायक जितेंद्र सिंह को सम्मानित किया तथा उपस्थित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने जन सभा को सम्बोधित करते हुए भारत माता, जय जवान, जय किसान के नारे के साथ अपने संबोधन का प्रारंभ करते हुए कहा कि देश की सीमा पर दुश्मनों से लड़ने का मुझे सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन जो सम्मान, बलिदान के बाद मिलता है हमारे बीच उपस्थित वीर योद्धा,नायक जितेंद्र सिंह ने जीवित रहते दुश्मन को मारकर प्राप्त किया, उत्तर प्रदेश की सरकार तथा 25 करोड़ जनता की तरफ से में अभिनंदन और स्वागत करता हूं, ऐसे वीर को जन्म देने वाले माता पिता को नमन करता हूं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि आगरा की पवित्र भूमि पर इस महावीर का सम्मान करने हेतु निमंत्रण मिलने पर सभी काम छोड़कर मैं आपके बीच उपस्थित हूं। उन्होंने क्षेत्र के नौजवानों का आह्वान करते हुए कहा कि देश के लिए वो आगे आएं सरकार आपके साथ है। इस धरती ने ऐसे वीर को जन्म दिया इसका अलग गौरव और सुख है। ऐसे वीर जब सीमा पर भारत माता की रक्षा करते हैं तो दुश्मन कितना भी शक्तिशाली हो बाल बांका नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पहले देश पर हमला होता था तो हमारे वीर सैनिकों को जवाब देने के लिए सरकार द्वारा आदेश नहीं होते थे आज मोदी जी के नेतृत्व में छप्पन इंच बाली सरकार है, आपने मोदी जी को देश की बागडोर सौंपी तो गोली का जवाब गोली से दिया जाता है। प्रधानमंत्री ने सेना को पूरी छूट दी है, पहले की सरकार में सेना के पैरों में हथकड़ी लगी थीं। डिप्टी सीएम ने आगरा गंगाजल प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि 04 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की अनुमति दी अब खारा पानी नहीं पीना पड़ेगा, मोदी जी के नेतृत्व में चांद के दक्षिणी छोर पर तिरंगा झंडा फहराया, ये काम रूस, अमेरिका, चीन जैसे देश भी नहीं कर सके, आपने जो मुझे प्यार सम्मान दिया इस सम्मान का में हमेशा मान रखूंगा।
उन्होंने विपक्ष के गठबंधन बनाए जाने पर कहा कि ये अलग अलग लड़ें या साथ इनकी राजनीति का आधार गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, गरीबों के नाम पर योजना बना कर उनमें भ्रष्टाचार करना है। अंत में उन्होंने भारत माता के नारे के साथ अपना संबोधन समाप्त किया। इस अवसर पर सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, आगरा महापौर हेमलता दिवाकर, विधायकगण पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जीएस धर्मेश, छोटेलाल वर्मा, रानी पक्षालिका सिंह, डॉ. धर्मपाल, भगवान सिंह कुशवाह, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन सहित सभी जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।