आगरालीक्स….आगरा में ‘एक शाम श्याम सांवरे के नाम’ पर झूमे भक्त. गायक जयशंकर चौधरी और रोहित शर्मा के भजनों पर यमुना मैया के तट पर हुआ आठवां श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव…
यमुना मैया के तट पर देर रात तक श्याम बाबा के भजनों पर झूमते रहे भक्त। भगत के वश में है भगवान…. कन्हैया देखो बनिया हो गया…बाबा मेरी लाज अनमोल है, तेरे सिवा और कौन रखेगा लाज…, बारस के दिन उड़ गयी इन आंखाें से निंदिया रानी…जैसे भजनों को जब कोलकाता से आए जय शंकर चौधरी और रोहित शर्मा ने स्वर दिए तो आस्था हिलोरे मारने लगी। जो भक्त जहां खड़ा था बस वहीं झूमने लगा और मन ही मन आस्था में डूबने लगा। भक्तिमय ये दृश्य था बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव में।
बुधवार को मंदिर परिसर में एक शाम सांवरे के नाम समिति द्वारा आठवां श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव आयोजित किया गया। अलौकिक श्रंगार सौरभ अग्रवाल आगरा द्वारा करके छप्पन भोगों के मध्य बिराजे श्याम बाबा की जोत प्रज्जवलन के साथ महोत्सव आरंभ हुआ। अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि विगत सात वर्षाें से श्याम बाबा का संकीर्तन आयोजित कर रहे हैं। आयोजन की भव्यता श्याम बाबा की कृपा से हर वर्ष बढ़ती जा रही है।
कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक जय शंकर चौधरी और रोहित शर्मा (जिम्मी)के समधुर स्वर में भक्तिमय भजनों से संध्या सजी। उनके साथ ही त्रिलोकी शर्मा, अनुराग बंसल, अनुज गुप्ता, अंकुश शर्मा, सोनम यादव, आन्या सिंघल आदि ने भी भजन प्रस्तुतियां दीं। भजनों के मध्य इत्र वर्षा में भक्त जमकर भीगे। इसके साथ ही श्याम रसोई में हजारों भक्तों ने सामूहिक प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर संरक्षक कृष्ण मुरारी सिंघल और जितेंद्र सोलंकी, अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंगद शर्मा, संयोजक हिमांशु गर्ग, महामंत्री सौरभ अग्रवाल, प्रमोद सक्सेना, गौरव वार्ष्णेय, राजेश कुमार, शुभम गर्ग, शिवम गुप्ता, सोनू गोयल, विक्की बंसल, नितिन गर्ग, धीरज मित्तल आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं ।