आगरालीक्स…उधर बेटे को मिल रहा था ‘मैन आफ द मैच’ का खिताब. इधर माता—पिता के निकल रहे थे खुशी के आंसू. आगरा के ध्रुव जुरैल छाए..
आगरा के रहने वाले और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने इंटरनेशनल स्तर पर अपने खेल का ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि वह दूसरे मैच में ही मैन आफ द मैच चुने गए हैं. रांची में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर 3—0 से सीरीज अपने नाम कर ली. पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाने वाले आगरा के ध्रुव जुरैल को मैन आफ द मैच चुना गया है. मैच का विनिंग शॉट भी जुरैल के बल्ले से निकला.
अपने बेटे की इस कामयाबी से आगरा में उनके घर पर खुशी का माहौल् है. बेटे को जब मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया तो माता—पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. पिता बोले कि उनका बेटा इसी तरह से प्रदर्शन करता रहे. बिहारी जी ने उनकी मुराद पूरी कर दी है.