Agra News: Transporter body found burnt inside the car in Farah…#agranews
आगरालीक्स…ट्रांसपोर्टर को कार में जिंदा जलाया. फरह में कार के अंदर जली हालत में मिला शव. आगरा में रहने वाले दोस्त की थी कार.
आगरा मंडल के फरह में आज एक युवक का शव कार के अंदर जली अवस्था में मिला है. उसे कार के अंदर जिला जलाया गया है. सुबह पुलिस को घटना की जानकारी हुई. कार आगरा में रहने वाले उसके दोस्त की थी. पुलिस परिजनों से मामले की जानकारी कर रही है.
मृतक का नाम पुष्पेंद्र यादव है जो कि कासगंज में ट्रांसपोर्टर था. आशंका जताई जा रही है कि उसे यहां लाकर जिंदा जलाया गया है. पुलिस ने कार के चेसिस नंबर से पता किया तो यह गाड़ी आगरा के रहने वाले अजय तोमर की निकली. अजय ने बताया कि पुष्पेंद्र उसका दोस्त था और दो दिन पहले उसकी कार मांगी थी.
इधर पुष्पेंद्र के भाई देवेंद्र ने बताया कि कल शाम को पुष्पेंद्र ने अपनी पत्नी से बात की थी. उसके बाद से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.