आगरालीक्स …Agra News : आगरा में प्यारी बिटिया पोर्टल पर आए आवेदन, अल्ट्रासाउंड के नए पंजीकरण पर बैठक में चर्चा की गई। ( Agra News : Discussion on new ultrasound machine registration#Agra )
आगरा में अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) शुभांगी शुक्ला ने पीसीपीएनडीटी की बैठक की। इसमें प्यारी बिटिया पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों, अल्ट्रासाउंड केंद्र के नवीन पंजीकरण, नवीनीकरण, मशीनों के संचालन हेतु डॉक्टर के पैनल के अपडेशन तथा नई अल्ट्रासाउंड मशीनों के क्रय हेतु आवेदनों पर विचार किया गया।
बैठक में प्राप्त गोपनीय सूचना पर स्टिंग ऑपरेशन की कार्यवाही की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 01 स्टिंग ऑपरेशन किया गया, माह अप्रैल से अब तक 230 निरीक्षण किए गए जिसमें 02 सेंटर सील तथा 03 एफआईआर दर्ज कराई गईं। अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि लिंग परीक्षण करना अपराध की श्रेणी में आता है, अतः जनपद में पंजीकृत अथवा गैर पंजीकृत परीक्षण केन्द्रों में किसी भी दशा में लिंग परीक्षण न होने पाये और यदि किसी परीक्षण संस्थान में इस तरह की गतिविधि होने की सूचना प्राप्त होती है तो उस संस्थान के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।