आगरालीक्स ….आगरा की कॉलोनियों में कुत्तों को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज।
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के ककरैठा के रहने वाले धर्मवीर ने मुकदमा कराया है। आरोप लगाया है कि उनके आठ साल के बेटे को कॉलोनी में ही रहने वाले विजय पंडित के पालतू कुत्ते ने काट लिया, उसे बचाने के लिए बड़ा बेटा आया और कुत्ते को वहां से भगा दिया। इस पर आक्रोशित विजय पंडित ने उनके बड़े बेटे प्रशांत को पकड़ लिया और लाठी डंडों से पीटा, कहा कि हिम्मत है तो अब कुत्ते को भगाकर दिखाए। इस मामले में विजय पंडित के साथ ही उनके बेटे विशाल, योगेश, नितिन और वंशु के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर निगम से कुत्ता पकड़वाले पर धमकी
वहीं, दूसरा मामला त्रिवेणी नगर गढ़ी भदौरिया का है, यहां बड़ी संख्या में कुत्त हैं। मनीष ने पुलिस को बताया कि आए दिन कुत्ते बच्चों पर हमला कर देते हैं, 15 दिसंबर को नगर निगम में फोन किया।
वहां से आई टीम कुत्तों को पकड़ कर ले गई। इससे आक्रोशित कॉलोनी में रहने वाले वीरेंद्र सिंह घर में आए और गाली गलौज कर दी कहा कि घर को श्मशान बना दुआं। पुलिस के पहुंचने पर वीरेंद्र सॉरी बोलकर चला गया।