आगरालीक्स….. आगरा के बल्केश्वर मेला समिति में विवाद, सावन के दूसरे सोमवार को बल्केश्वर मेला और परिक्रमा लगती है। जानें क्या है कारण।

सावन के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर महादेव मंदिर पर मेला लगता है। इसके साथ ही शहर के चारों देवालय की परिक्रमा लगाई जाती है। इसके लिए बल्केश्वर मेला समिति गठित की गई, बल्केश्वर मेला समिति की अध्यक्ष पूर्व में पार्षद प्रत्याशी रही ममता शर्मा बनाई गई हैं। उन्होंने बल्केश्वर क्षेत्र के तीन पार्षदों को मेला समिति का संयोजक बनाया है।
पार्षद बोले कैसी समिति, संयोजक बनने का पता नहीं
बल्केश्वर मेला समिति गठित होने की खबर प्रकाशित होने पर पार्षदों ने संयोजक बनने से इन्कार कर दिया। पार्षद मुरारीलाल गोयल, पूजा बंसल और हरिओम गोयल का कहना है कि हमें संयोजक बनाया गया है इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। यह भी नहीं पता है कि बल्केश्वर मेला समत का गठन कब कर दिया गया और किसने समिति का गठन किया। जबकि बल्केश्वर मेला समिति की अध्यक्ष ममता शर्मा का कहना है कि व्यवस्थाएं संभालने के लिए संयोजक बनाया गया है, तीनों पार्षद स्वेच्छा से मेला संयोजक के पद से हट सकते हैं।