Saturday , 21 December 2024
Home आगरा Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शुरू हुई खादी प्रदर्शनी. खादी के बने हैंडमेड कोट, हाफ जैकेट, साड़ी, बेडशीट के साथ कई राज्यों के उत्पाद मिलेंगे. हर दिन होंगे कार्यक्रम

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से गुलाबी सर्दी के बीच सेंट जोन्स चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हॉउस में आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में मंडल स्‍तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। 22 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में खादी के बने हैंडमेड कोट, हाफ जैकेट, साड़ी, बेडशीट समेत अनेक क्राफ्ट के उत्‍पादों के स्‍टॉल को कश्‍मीर, उत्तराखंड और यूपी के व्‍यापारियों ने लगाया है। मुख्य अतिथि केन्दीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने फीता काटकर प्रदर्शनी का विधिववत उद्द्घाटन किया। इस अवसर पर क‍श्‍मीर से आए एक दुकानदार ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए डेवलपमेंट और लॉ एण्‍ड आर्डर के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ की। कहा कि यूपी की कानून व्‍यवस्‍था काफी अच्छी है। उन्‍हें यहां पर डर नहीं लगता है।

केन्दीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आजादी के आन्दोलन में गाँधी जी ने खादी को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया था। खादी वस्त्र पहनने से भारतीय होने की अनुभूति मिलती है। ओडीओपी के अंतर्गत खादी और ग्रामोद्योग मंडल रोजगार सृजन का एकमात्र प्रभावी साधन है। देश की खुशहाली का रास्ता खेत खलियान के साथ-साथ एमएसएमई से होकर भी जाता है। जिला परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव ने बताया कि इस बार प्रदर्शनी में खादी वस्त्रो के साथ-साथ ग्रामोद्योग इकाइयों से शुद्ध मधुबन शहद, विभिन्न प्रकार का मुरब्बा, लकड़ी के हस्तशिल्प, टेराकोटा की मूर्तियां, जेल के कैदियों की कलात्मक वस्तुएं, बिजनौर का गुड़, घी, नमकीन, मोमबत्तियाँ, धुपबत्ती, आर्टिफिशियल आभूषण आदि के 68 स्टॉल उपलब्ध है। आधुनिकता को देखते हुए कई आकर्षक डिजाइन के खादी के वस्त्र बिक्री के लिए लाए गए हैं।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ओपी चक ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड छोटे-छोटे उद्यमियो को 15% से 35% तक आसान ऋण उपलब्ध करता है ताकि उद्यम को स्वारोजार से जुड़कर आत्म निर्भर हो। बोर्ड का उद्देश्य लघु उद्योगों और ग्रामीण कारीगरों के जीवन स्तर में व्यापक बदलाव लाना है। प्रदर्शनी शहरवासियों के लिए रोजाना सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक निःशुल्क खुली रहेगी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार ने ग्रामीण उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक नागरिकों से इस प्रदर्शनी में आकर सामान खरीदने की अपील की। उद्धघाटन पर प्रदर्शनी में आने वाले ग्राहकों के लिए शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर दिलीप प्रजापति, अवनीश कुमार, अनीता गुप्ता, अंजुल कुलश्रेष्ठ, दिगम्बर सिंह धाकरे, नवीन गौतम, विमल कुमार आदि मौजूद रहे।

ये होंगे मुख्य कार्यक्रम
13 दिसम्बर को मोम एण्ड किड्स फैशन शो
15 दिसम्बर को मेलोडियस नाईट
16 दिसम्बर को खाटू श्याम भजन संध्या
17-18 दिसम्बर को खादी फैशन शो
19 दिसम्बर को कवि सम्मलेन
20 दिसम्बर को ब्रज की प्रस्तुति
21 दिसम्बर को एक शाम देश के नाम
22 दिसम्बर को शिल्पियों का सम्मान

Related Articles

आगरा

Agra News: Tribute paid to Rafi Sahab on his 100th birth anniversary through his songs…#agranews

आगरालीक्स…तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे…रफी साहब की 100वीं जयंती पर उनके...

agraleaksटॉप न्यूज़

Agra News: The stone of the wall of the south gate of Taj Mahal broke and fell…#agranews

आगरालीक्स…ताजमहल के दक्षिण गेट की दीवार का पत्थर टूट कर गिरा. कुछ...

आगरा

Agra News: Batch of 1999 of St. Peter’s College organizes Silber Jubilee Reunion…#agranews

आगरालीक्स…25 साल बाद मिले स्कूली साथी तो खुशियां हुई चौगुनी. सेंट पीटर्स...

आगरा

Agra: Shyam Sevak family of Agra offered more than 1500 marks in Khatudham

आगरालीक्स…श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं, तू बुलाए ब्रज से मैं आता...