Agra News: Divyang candidates will get helper in UP board exam 2023…#agranews
आगरालीक्स… यूपी बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 16 फरवरी से हो जाएगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए सहायक उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी बोर्ड की ओर से की गई है।
बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका पर उत्तर लिखने की सुविधा उन परीक्षार्थियों को मिलेगी जो दृष्टि बाधित हों या लिखने में अक्षम हों। मगर बोर्ड ने सहायक देने के लिए शर्त भी तय कर दी है। सहायक बनने वाला व्यक्ति परीक्षार्थी से एक क्लास पीछे का विद्यार्थी होना चाहिए, तभी उसको सहायक बनने की मंजूरी मिलेगी।
इस व्यवस्था के तहत अगर हाईस्कूल का दिव्यांग परीक्षार्थी सहायक मांगता है तो उसके लिए इस वर्ष नौवीं में प्रवेशित विद्यार्थी ही मिल सकता है। इसी तरह अगर इंटरमीडिएट का दिव्यांग परीक्षार्थी सहायक लेगा तो उसको इस वर्ष 11वीं कक्षा में प्रवेशित विद्यार्थी का ही सहयोग लेना होगा।