आगरालीक्स…आगरा में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग. जान देने की कोशिश की लेकिन क्यों?…पेरेंट्स ने लगाए ये आरोप
आगरा में एक 12वीं क्लास में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की. मामला दस दिन पुराना है लेकिन सोमवार को दिव्यांग छात्र के पिता ने स्कूल के प्रबंधक और एक शिक्षिका के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. गंभीर रूप से घायल हुए दिव्यांग छात्र गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, लेकिन पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार छात्र ने जान देने की कोशिश क्यों की और इस मामले की तह तक जाने के लिए हर बिंदु की जांच की जा रही है. उसके व्हाट्सअप चैट की भी जांच की जा रही है.

25 नवंबर का मामला
मामला 25 नवंबर को रायभ स्थित लॉर्ड कृष्णा स्कूल का है. बीते रोज सोमवार को छात्र गौरव के पिता ने सकूल के प्रबंधक और एक शिक्षिका के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि इन दोनेां के द्वारा छात्र गौरव जो कि दिव्यांग है, उसयका मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न किया गया. उसकी दिव्यांगता का मजाक उड़ाया जाता है. छात्र के मोबाइल में भी आपत्तिजनक चैट मिले हैं. थाना प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी की जा रही हे. स्कूल पहुंचकर सीसीटीवी भी खंगाले गए हैं.
गौरव ने 25 नंवबर को स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. उसे पहले आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसे गुरुग्राम ले जाया गया. गौरव के पैर, कूल्हा, हाथ, कोहनी और कंधे में फ्रैक्चर है. इसके साथ ही लिवर और किडनी भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.