Agra News: Workshop on Finance Awareness at Dr. MPS Group of Institutions…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डॉ. एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में फाइनेंस अवेयरनेस पर हुई वर्कशॉप. 200 स्टूडेंट्स को दी कई अहम जानकारियां.
सिकंदरा आगरा स्थित डॉ. एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में ‘ए स्टेप टुवार्डस फाइनेंसियल इंडीपेंडेंस’ विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमतें आईडीएफसी असेट मेनेजमेंट के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट मंदीप सोनी ने स्टूडेंट्स को वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने के गुर सिखाए. इस वर्कशॉप में लगभग 200 स्टूडेंट्स को वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न् पहलुओं से अवगत कराया गया. डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, निदेशक डॉ. अनूप कुमार गोयल, डीन एकेडमिक विकास शर्मा, हैड कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन हिमांशु आर्या, मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के हैड डॉ. सुमि गोस्वामी ने डॉ. बीआर आम्बेडकर सभागार में दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यशाला का शुभारंभ किया.

मंदीप सोनी ने कार्यशाला का परिचयर देते हुए फाइनेंस एवं उसके महत्वपूर्ण तकनीकि पहलुओं के विषय में जानकारी दी. पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन द्वारा विशेषज्ञों ने फाइनेंस के तकनीकि पहलुओं को समझाया. डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए इस बेहतरीन कार्यशाला के लिए धन्यववाद दिया. उन्होंने कहा कि आज के युग में जब प्रत्येक व्यक्ति अपने कॅरियर को लेकर जागरूक हैं जहां उसे बचत पर भी समुचित ध्यान देना चाहिए. ऐसे में छात्रों के लिए सही राह चुनना एवं उस राह पर आने वाली कठिनाइयों के बारे में जागरूक होना अतिआवश्यक है. मंदीप सोनी ने कार्यशाला के सफल आयोजन पर आयेाजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वित्तीय प्रबंधन का कार्य इतना मुश्किल नहीं है जितना लोगों को लगता है. इस अवसर पर सभी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा.