Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: DM issues strict orders regarding buses filling passengers at Abuullah Dargah, Bhagwan Talkies, Water Works in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अबुउलाह दरगाह, भगवान टाकीज, वाटर वर्क्स पर सवारियां भरने वाली बसों को लेकर डीएम के सख्त आदेश जारी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगरा नगर की यातायात व्यवस्था संबंधित बैठक में निर्देश दिए कि आबू लाला दरगाह ,भगवान टॉकीज ,एवं वाटर वर्क्स पर परिवहन निगम की बसों के ठहराव से जाम लग जाता है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल के अनुसार इसके दृष्टिगत निर्देश दिए गए की उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें ,बस स्टेशनों से ही यात्री चढ़ाएंगी एवं उतारेंगी।
बसों का ठहराव यात्रियों को चढ़ाने- उतारने के लिए इन स्थानों, अबूलाला दरगाह, भगवान टॉकीज एवं वाटर वर्क्स से बिल्कुल नहीं होगा जो बसें उल्लंघन करेंगे उनके चालक परिचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अपील की है कि लोग अपनी यात्रा के लिए निर्धारित बस स्टेशन आईएसबीटी / बिजली घर पर ही पहुंचे।