Sunday , 22 December 2024
Home आगरा Agra News: DM reviewed revenue collection, gave strict instructions to collect as per target…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: DM reviewed revenue collection, gave strict instructions to collect as per target…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के नए डीएम ने जताई इस बात पर नाराजगी. लक्ष्य बनाकर इस काम को जल्द पूरा करने के लिए ​दिए सख्त आदेश

आज जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम वाणिज्य कर विभाग की गत वर्ष के सापेक्ष चालू वित्तीय वर्ष तथा वार्षिक लक्ष्य, माह के लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त राजस्व वसूली की समीक्षा की जिसमें वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 32.12 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा प्रभावी कार्य योजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष वसूली के कड़े निर्देश दिए तथा मानक अनुरूप सभी फर्मों के जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने को निर्देशित किया।

बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा में बताया गया कि माह अप्रैल से अगस्त तक प्रवर्तन की कार्यवाही में विद्युत चोरी तथा अन्य में 1034 मुकद्दमे पंजीकृत कराए गए हैं, जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूछे जाने पर कि कितने मुकद्दमे शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए, संबंधित अधिकारी जवाब नही दे सके, टोरंट तथा विद्युत विभाग द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही के आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में नगरीय निकायों की राजस्व समीक्षा में जलकल व सीवर की लक्ष्य के सापेक्ष 40 प्रतिशत वसूली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में दिए कुल जलकल कनेक्शन, वंचित घरों की सूची तथा दिए कनेक्शन में से कितने लोग भुगतान कर रहे हैं की जानकारी तलब की, जिलाधिकारी महोदय ने अभियान चलाकर सभी घरों को पेयजल कनेक्शन देने तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट देने के कड़े निर्देश दिए, जिलाधिकारी महोदय द्वारा जलकल के ऑनलाइन भुगतान हेतु सॉफ्टवेयर विकसित करने तथा डोर टू डोर भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय ने नगर पालिका तथा पंचायतों में गंदगी की आम शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित सभी ईओ को कड़ी फटकार लगाई, उन्होंने कहा कि जब भी निरीक्षण होता है उससे पूर्व साफ सफाई करा के इतिश्री की जाती है, यदि निरीक्षण में, निरीक्षण से पूर्व सफाई कराया जाना पाया गया तो आपके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाले, कूड़े तथा सीवर की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने तथा निकायों में सौंदर्यीकरण कराने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में खनिज विभाग की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि सैया व सरेंधी पर चैक पोस्ट, ऑनलाइन चालान व्यवस्था की गई है, जिलाधिकारी महोदय द्वारा कितने वाहनों की जब्ती की गई व चालान, शमन शुल्क वसूली की रिपोर्ट तलब की, जब्त किए गए वाहनों की संख्या नगण्य पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही करने, माइन टैग लगाकर गाडियां चलाने एवं पत्थर, पटिया भंडारण हेतु सर्वे करा दुकानों व भंडारण के लाइसेंस निर्गत करने तथा बालू, मोरंग इत्यादि खनन के पट्टे करने के निर्देश दिए जिससे कि अवैध, अनधिकृत खनन तथा भंडारण पर प्रभावी रोक व राजस्व में वृद्धि की जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि/रा) यशवर्धन श्रीवास्तव, समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट, तहसीलदार तथा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd December 2024

आगरालीक्स.. आगरा में आज 22 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा,...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Agra’s Pragya wins silver medal in SGFI National Karate Championship in Delhi…#agra

आगरालीक्स…दिल्ली में एसजीएफआई की नेशनल कराटे चैंपियनशिप में आगरा की प्रज्ञा को...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : MD Jain Inter College’s Annual Sports Meet and Fitness Week…#agra

आगरालीक्स…एमडी जैन इंटर कॉलेज की एनुअल स्पोर्ट्स मीट और फिटनेस वीक, कबड्डी...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Renowned gastroenterologist Dr. Dinesh Garg explains what is autoimmune hepatitis, when your body’s infection-fighting system (immune system) attacks your liver cells

आगरालीक्स…शहर के जाने—माने गैस्ट्रोएंटरोलाॅजिस्ट डाॅ. दिनेश गर्ग ने बताया क्या है ऑटोइम्यून...