Agra News : Doctor lodge FIR against Club in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा के एक डॉक्टर ने क्लब की सदस्यता ली, होटलों में डिस्काउंट, टूर कराने के वायदे किए लेकिन ऐसा नहीं किया, क्लब के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
आगरा के नार्थ विजय नगर कॉलोनी निवासी डॉ. अभिनव मित्तल का आरोप है कि वे रॉयल हिल्टन क्लब प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चार मार्च 2021 को भावना क्लाक्र्स इन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्हें क्लब की सदस्यता के बारे में जानकारी दी गई।
1.50 लाख रुपये में ली सदस्यता
डॉ. अभिनव मित्तल का कहना है कि रॉयल हिल्टन क्लब प्राइवेट लिमिटेड की 20 साल की सदस्यता के लिए उनसे 157500 रुपये लिए गए। इसके एवज में उन्हें टूर कराने, घूमने फिरने के साथ नाइट स्टे कराने का आफर दिया गया। साथ ही होटलों में ठहरने और खाने पर डिस्काउंट दिलाने की बात कही गई लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। आरोप है कि पता चला कि क्लब द्वारा इस तरह की धोखाधड़ी अन्य लोगों के साथ भी की गई है। इस मामले में डॉ. अभिनव मित्तल की तहरीर पर थाना सिकंदरा में धोखाधाड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।