आगरालीक्स…आगरा के डॉक्टर फिर से चौके—छक्के लगाने को तैयार. डॉक्टर प्रीमियर लीग 15 फरवरी से. पांच टीमों के बीच होंगे 13 मुकाबले…ट्राफी और ड्रेस हुई लांच
आगरा में एक बार फिर से डॉक्टर चौके छक्के लगाते हुए नजर आएंगे. आगरा डॉक्टर प्रीमियर लीग इस बार 15 फरवरी से खेला जाएगा जिसका मंगलवार को आगरा क्लब में ट्राफी और ड्रेस का अनावरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय क्रिकेटर केके शर्मा एवं डॉ. प्रशांत गुप्ता रहे.
आयोजन सचिव डॉ गौरव महेश गुप्ता ने बताया कि 15 फ़रवरी से आगरा डॉक्टर प्रीमियर लीग के मैच दुधिया रोशनी में अनेक सिंह क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे. आगरा चिकित्सक की 5 टीम खेलेंगी और कुल 13 मैच खेल जायेंगे. फाइनल मैच 6 अप्रैल को होगा. आईएमए के सपोर्ट सचिव देवाशीष सरकार ने कहा आगरा क्रिकेट का बड़ा और सफल आयोजन खेल जायेगा. इस दौरान डॉ. शुभम जैन, डॉ. अपूर्व यादव, डॉ. रोहित महेश गुप्ता, डॉ. सौरव महेश गुप्ता, डॉ. अभिनव पंड़ित, डॉ. राहुल निझारा, डॉ. मनीष गोयल, डॉ. नमन गुप्ता, डॉ. कौस्तुक साने, डॉ. ऋषि यादव, डॉ. अनुभव उपस्थित रहे.