आगरालीक्स …Agra News : आगरा में मेडिकल कराने में समस्या नहीं आएगी। लेडी लायल में हर रोज एक महिला डॉक्टर तैनात रहेंगी। ( Agra News : Doctors duty for medical in Agra#Agra )
आगरा में रेप पीड़िताओं के मेडिकल में समस्या आ रही है, सीएचसी पर मेडिकल नहीं किया जा रहा है। वहां से लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया जाता था। यहां भी डॉक्टर मेडिकल करने से इन्कार कर देती हैं। इससे रेप पीड़िता परेशान हो रही हैं।
हर रोज एक महिला डॉक्टर की डयूटी
इसे देखते हुए लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय में हर रोज रेप पीड़िताओं के मेडिकल के लिए एक महिला डॉक्टर को तैनात किया गया है। ये महिला डॉक्टर मेडिकल करेंगी और लेडी लायल में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक रहेंगी।