Agra News: Doctors gave basic life support training to 300 students at St Peter’s College, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सेंट पीटर्स कॉलेज में डॉक्टरों ने 300 स्टूडेंट्स को दी बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग. हाइडल पार्क, खेलगांव और ओम मेडिकल कॉम्पलैक्स में भी लगा बीएलएस और बीएमडी कैंप
बोन एंड ज्वाइंट दिवस के उपलक्ष में साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज पांचवां दिन बारिश होने के बावजूद सुचारू रूप से चला। आज सेंट पीटर्स कॉलेज में आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी की ओर से डॉ. राजीव गुप्ता एवं डॉ विनीत पाठक ने बीएलएस ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया, इसमें लगभग 300 छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
डॉ. अनुपम गुप्ता के नेतृत्व में एक बीएमडी कैंप और बीएलएस ट्रेनिंग प्रोग्राम हाइडल पार्क बी ब्लॉक कमला नगर में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 85 व्यक्तियों के हड्डियों के घनत्व की जांच की गई। वहीं इसके अलावा खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी बीएमडी कैंप एवं बीएलएस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। एक कैंप ओम मेडिकल कंपलेक्स खंदारी में भी लगा।
कल साइकिल रैली
पुलिस कमिश्नर, आगरा डॉ प्रीतिंदर सिंह (आईपीएस) की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट अभियान के अंतर्गत एक चौपहिया एवं दुपहिया रैली का आयोजन किया गया है, जो सुबह सात बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा गुरु का ताल सिकंदरा पर समाप्त होगी। जनमानस की उपस्थिति में वहीं पर एक बेसिक लाइफ ट्रेनिंग का प्रशिक्षण एवं बीएमडी मशीन द्वारा हड्डी के घनत्व की जांच की जायेगी।