3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Doctors will discuss in Agra on heart diseases, nervous system, lungs, infectious diseases, air pollution and diabetes. IACM’s two-day conference begins…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हृदय रोगों, नर्वस सिस्टम, फेफड़े, संक्रामक रेागों, वायु प्रदूषण व डायबिटीज पर देश विदेश के डॉक्टर्स करेंगे चर्चा. आईएसीएम की दो दिवसीय कांफ्रेंस का शुभारंभ
आईएसीएम की आगरा शाखा द्वारा आयोजित सेंट्रल इंडियन एसोसिएशन आफ क्लीनिकल मेडीसिन जोन व उत्तर प्रदेश चैप्टर की कांफ्रेंस का आयोजन आज होली डे इन में भव्यता के साथ हुंआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. एमएम सिंह जो इस संस्था के संस्थापक सचिव भी रहे हैं, ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया. इस अवसर पर विशेष अतिथियों पद्मश्री डॉ. डीके हाजरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एमपीएस चावला, डॉ. एचएस पाठक एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके पारीक उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि डॉ. एमएम सिंह ने कहा कि 1992 में डॉ. एमसी गुप्ता व डॉ. बीके वाहल की दूरदष्टि से इस संस्था का आगरा में श्रीगेणश हुआ. उनका मत था कि आने वलो समय में हाईटैक जांचों की दौड़ में कहीं क्लीनिकल मेडीसिन का महत्व कम न हो जाए. इसलिए मरीज के निदान व उपचार में चिकित्सक अपने ज्ञान, मरीज की हिस्ट्री व शारीरिक जांच द्वारा पहले डायग्नोक्यिस बनाएं बाद में आवश्यक जांच कराई जाएं.
उद्घाटन सत्र को डॉ. एचएस पाठक, आयोजन अध्यक्ष डॉ. सुभाष चन्द्र ने अतिथियों का स्वागत किया व डॉ. एके गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुरेश कुशवाह ने अध्यक्ष की संस्था की वेबसाइट का उद्घाटन कराया. आयोजन सचिव डॉ. कैलाश विश्वानी ने कहा कि इस कांफ्रेंस में लगभग 200 चिकित्सक व अन्य राज्यों से भाग ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश मेडीकल काउंसिल की ओर से इस कांफ्रेंस में भाग लेने वाले तीन क्रेडिट आवर दिग गए हैं. इसका वैज्ञानिक सत्र डॉ. प्रशांत प्रकाश के नेतृत्व में एक दिसंबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट से शाम 6 बजे तक चलेगा. इसमें दिल्ली से डॉ. सुभाष चंद्रा, भोपाल से डॉ. पीसी मनोरिया, दिल्ली से डॉ. वीवी रेववाड़ी, गाजियाबाद से डॉ. नीति अग्रवाल, दिल्ली से डॉ. डीके अग्रवाल, दिल्ली से डॉ. अनिल अरोड़ा, आगरा से पद्मश्री डॉ. डीके हाजरा, इंग्लैंड से डॉ. सुमित चंद्रा, लखनऊ से डॉ. सूर्यकांत, दिल्ली से डॉ. सुमित, आगरा से डॉ. एमपी सिंह, दिल्ली से डॉ. दीप्ति व्याख्यान देंगे. इनमें हृदय रोगों, नर्वस सिस्टम, फेफड़े, संक्रामक रेागों, वायु प्रदूषण व डायबिटीज पर चर्चा की जाएगी.
उद्घाटन कार्यक्र्म का संचालन डॉ. अशोक शिरोमणि व डॉ. आशीष गौतम ने किया. इस अवसर पर डॉ. पीसी मनोरिया, डॉ. वीके जैन, डॉ. एस एचान, डाू. वीएन कौशल, डॉ. एसके शर्मा, डॉ. वीवी माहेश्वरी, डॉ. एमएल पुरसनानी, डॉ. अनिल अरोड़ा, डाू. सूर्यकांत, डॉ. सुनील बंसल, डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ. एसके कालरा, डॉ.अरुण चतुर्वेदी, डॉ. सीआर रावत, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. तरुण सिंहल, डॉ. अरविंद यादव उपस्थित थे.