Agra News: Turbo AI Challenge Competition held at RBS Engineering Technical Campus…#agranews
आगरालीक्स…आरबीएस इंजीनियरिग टेक्निकल कैंपस में हुई टर्बो ए आई चैलेंस प्रतियोगिता. ये टीम बनी विजेता
राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस, बिचपुरी, आगरा में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा प्रायोजित द्विदिवसीय डॉ अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी लिटरेरी, मैनेजमेंट एवं टेक्निकल फैस्ट 2024-25 के कार्यक्रमों की श्रंखला में टर्बो ए. आई चैलेंज, डिबेट प्रतियोगिता (हिंदी व अंग्रेजी) व डीक्लेमेशन जैसी अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। टर्बो ए. आई चैलेंज प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के निदेशक (अकादमिक) प्रो. बृजेश कुमार सिंह व निदेशक (वित्त एवं प्रशासन) प्रो. पंकज गुप्ता ने फीता काटकर किया।
टर्बो ए. आई प्रतियोगिता का आयोजन डॉ० लवकुश शर्मा के निर्देशन में हुआ, जिसमें आर.बी.एस. इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस के छात्रों ह्रिदेश खंडेलवाल व यश गुप्ता की टीम विजेता बनी। द्वितीय स्थान पर जी.एल. बजाज कॉलेज के छात्र गौरी अग्रवाल व शिवा गौतम रहे, तीसरे स्थान पर आर.ई.सी. मैनपुरी के अखिल हिम्माद वह कौशतुभ सिंह की टीम रही। डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रो० श्रद्धा रानी सिंह के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस, बिचपुरी, की दिव्यांजली सिंह ने प्रथम स्थान, एच.सी.एस.टी. मथुरा के आदित्य प्रताप सिंह ने द्वितीय स्थान, आर.बी.एस. मैनेजमेंट टेक्निकल कैंपस, आगरा की प्राची तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डीक्लेमेशन प्रतियोगिता का आयोजन प्रो० नितिन अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज, आगरा के डी.जे. सूर्याश ने प्रथम स्थान, आर.बी.एस. इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस, बिचपुरी, की शिप्रा कुमारी ने द्वितीय स्थान, आर.ई.सी. मैनपुरी के नैतिक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक (अकादमिक) प्रो. बृजेश कुमार सिंह, निदेशक (वित्त एवं प्रशासन) प्रो. पंकज गुप्ता व डीन छात्र कल्याण, डॉ० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, प्रो ओपी सिंह ने डॉ० अब्दुल कलाम इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी लिटरेरी, मैनेजमेंट एंड टेक्निकल फैस्ट 2024-25 के सफल प्रतिभागियों को मैडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।’
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. अपूर्व बिहारी लाल, प्रो. श्रगा रानी सिंह, प्रो. विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. दुष्यन्त सिंह, डा. संजय उपाध्याय, डा. प्रमोद शर्मा, डा. आशीष खरे, डा. हेमलता सिंह, डा. सौम्या राठौर, डा. अमित कुमार सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।