आगरालीक्स…. आगरा में कुत्ते ने पांच लोगों को काटा, इसके बाद मर गया, दहशत। नगर निगम गणतंत्र दिवस से शुरू कर रहा रैबीज फ्री अभियान, कुत्तों को वैक्सीन लगाने के लिए नेपाल से बुलाई टीम।
आगरा के अलबतियो रोड स्थित सुभाष नगर में बुधवार को काले रंग का कुत्ता जिसके गले में पटटा बंधा हुआ था वह आया और एक के बाद एक पांच लोगों को काट लिया। इसमें एक महिला भी हीै, कुछ देर बाद ही एक घर के सामने जाकर कुत्ता मर गया। इससे लोग दहशत में आ गए, लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाने की सलाह दी है।
आज से नगर निगम का रैबीज मुक्त अभियान
आगरा में करीब 70 हजार आवारा कुत्ते हैं, इन कुत्तों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाने के साथ ही नसबंदी की जाएगी, इसके लिए गणतंत्र दिवस से अभियान शुरू हो रहा है। रैबीज मुक्त आगरा अभियान तीन साल तक चलेगा, हर रोज 250 250 कुत्तों के रैबीज वैक्सीन लगाई जाएगी, इसके लिए नेपाल के 20 कर्मचारियों की टीम लगाई गई है।