आगरालीक्स…आगरा के शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में डॉ. हिमांशु यादव ने डिवाइस द्वारा बंद किया दिल का छेद….जानें क्या है ये टेक्नीक
हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर हिमांशु यादव द्वारा शांति वेद अस्पताल में मरीज़ का दिल का छेद डिवाइस द्वारा बंद किया गया । इस पद्दति में बिना किसी ऑपरेशन के पैर की नस द्वारा अंजीयोप्लास्टी टेक्नीक से दिल का छेद एक छतरी जैसी डिवाइस द्वारा बंद करा जाता है । एक ही दिन में मरीज़ की छुट्टी हो जाति है । खर्चा भी ओपन हार्ट सर्जरी से आधे से भी कम आता है । डॉक्टर हिमांशु आगरा में ऐसे क़रीब आजतक 10 डिवाइस क्लोज़र कर चुके हैं । पहले ऐसे मरीज़ों को दिल्ली रेफ़र कर दिया जाता था ।आगे भी आगरा और आसपास के छेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहेतर बनाने का प्रयास निरंतर करते रहेंगे ।