Agra News : Pollution in Agra once again raised concerns…#agra
Agra News : Dr. MPS World School became the overall winner in the 9th Uttar Pradesh Yoga Sports Championship…#agra
आगरालीक्स…आगरा में उत्तर प्रदेश योग स्पोट्स चैंपियनशिप, डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम, ओवरआल विजेता
आगरा में 9वीं उत्तर प्रदेश योग स्पोट्स चैंपियनशिप का आयोजन संजय प्लेस स्थित यूथ हास्टल में हुआ। डाॅ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए डाॅ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के 16 प्रतिभागियों ने असाधारण योग का प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक, एक रजत तथा एक कांस्य पदक अपने नाम किया।
जूनियर बालक वर्ग में सद्दाम, अथर्व, कुनाल, शौर्य व जूनियर बालिका वर्ग में वंशिका, सिया, अनुज्ञा, हर्षिता, अंकिता ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। ओवरआल विजेता की ट्राफी डॉ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के नाम रही।
डॉ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने छात्र छात्राओं की इस असाधारण उपलब्धि की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें नये भारत के भविष्य का निर्माता बताया।
वहीं प्रधानाचार्या राखी जैन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि डाॅ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करता है। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के साथ साथ अपने योग प्रशिक्षक डॉ मुकेश राय को भी दिया।