Agra News: Drain cleaning work not found satisfactory during inspection, instructions to remove SFI…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बारिश होने लगी है लेकिन नाला सफाई अभी भी पूरी तरह से नहीं. मेयर के निरीक्षण में सामने आई हकीकत, एसएफआई पर गिरी गाज
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने शुक्रवार को सुल्तानगंज, पीलाखार नुनिहाई क्षेत्र में नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता की समस्या सुनी और निगम के अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के पार्षद महापौर के साथ रहे। निरीक्षण के दौरान महापौर ने नाला सफाई कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। महापौर को पीलाखार नुनिहाई क्षेत्र में संतोषजनक कार्य नहीं मिला। क्षेत्रीय जनता और पार्षद की शिकायत के बाद महापौर ने एसएफआई इकबाल को हटाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि बारिश में क्षेत्रीय लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, यदि नाला सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजेश्वर महादेव मंदिर के पास अब नहीं होगा जलभराव
राजपुर चुंगी स्थित राजेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास अब जलभराव नहीं होगा। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा इस समस्या का समाधान कर दिया गया है। क्षेत्र के लोगों को यहां पर जलभराव होने से काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब महापौर के निर्देश के बाद नगर निगम द्वारा पाइपलाइन के जरिए ड्रेनेज सिस्टम तैयार कर दिया गया है,जिससे क्षेत्रीय लोगों और महादेव मंदिर में आने वाले भक्तों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब उनके लिए सुविधाजनक स्थिति हो गई है।