आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में 24 घंटे बाद एमजी रोड सहित अन्य मार्गों पर इलेक्ट्रिक बस शुरू हुई, ड्राइवर और कंडक्टर की हड़ताल खत्म। 25 हजार लोग 100 इलेक्ट्रिक बसों से हर रोज यात्रा करते हैं। ( Agra News : Drivers calls of strike, E Bus start in Agra)
आगरा में एमजी रोड के साथ ही अन्य मांर्गों पर 100 इलेक्ट्रिक बस चल रही हैं। कंपसी कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक बस के लिए ड्राइवर और कंडक्टर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। करीब 350 ड्राइवर और कंडक्टर हैं। इन्हें इस महीने का वेतन नहीं मिला है। पिछले महीने वेतन में कटौती भी की गई। इससे आक्रोशित ड्राइवर और कंडक्टर शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए थे, फाउंड्री नगर डिपो से बसें ही नहीं निकली, दिन पर लोग परेशान रहे थे।
बसों का संचालन हुआ शुरू
शनिवार को ड्राइवर और कंडक्टर ने हड़ताल खत्म कर दी, इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है।