Agra News : Video of tourist toilet in Taj Mahal garden goes viral #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहल के गार्डन में पर्यटकों द्वारा टॉयलेट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। एएसआई की टीम जांच में जुटी है। ( Agra News : Video of tourist toilet in Taj Mahal garden goes viral)
आगरा में गुरुवार को बारिश के बाद गार्डन में पानी भरने का वीडियो वायरल हुआ था, शुक्रवार को ताजमहल बंद रहा। शनिवार को ताजमहल के गार्डन में दो पर्यटकों द्वारा टॉयलेट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो पर्यटक, जो कुछ दूरी पर खड़े हैं और टॉयलेट कर रहे हैं। यह वीडियो कब का है, यह अभी स्पष्ट हीं हुआ है, एएसआई की टीम जांच में जुटी है।
रॉयल गेट पर बने हुए हैं टॉयलेट
ताजमहल के रॉयल गेट से अंदर प्रवेश करते हुए सामने ताजमहल दिखाई देता है, इसके दोनों तरफ टॉयलेट बने हुए हैं। इसके बाद भी गार्डन में टॉयलेट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।