Thursday , 13 March 2025
Home आगरा Agra News: Drugs Awareness Seminar organized in Sharda University on “Drug Free India” Fortnight…#agranews
आगरा

Agra News: Drugs Awareness Seminar organized in Sharda University on “Drug Free India” Fortnight…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के शारदा विश्वविद्यालय को किया गया ‘ड्रग्स फ्री कैंपस’ घोषित. नशीली दवाओं के दुरुपयोग को खत्म् करने की दिलाई शपथ

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशीले पदार्थों के प्रति जागरुक करने के लिए, सम्पूर्ण भारत देश में मनाये जा रहे “नशा मुक्त भारत“ पखवाड़ा के क्रम में मद्यनिषेध विभाग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त रुप से शारदा विश्वविद्यालय कीठम, आगरा में छात्र/छात्राओं के मध्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम के विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रभावशाली दृश्य संदेश बनाकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों को मद्यनिषेध विभाग की ओर से शील्ड और सर्टिफिकेट सहित पुरस्कारों से वीसी द्वारा सम्मानित किया गया।

वेद सिंह चैहान नगर मजिस्ट्रेट आगरा व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अधिकारी श्री हरवेंद्र मिश्रा द्वारा शारदा विश्वविद्यालय परिसर को ‘‘ड्रग्स फ्री कैंपस‘‘ घोषित किया गया। कार्यक्रम में उपक्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी श्री उपदेश कुमार ने छात्रों को नशीली दवाओं और शराब के दुरुपयोग के कारण स्वास्थ्य, धन, परिवार और समाज से संबंधित विभिन्न खतरों के बारे में जानकारी प्रदान की गई, विश्विविद्यालय के प्रोफसेर डॉ0 रविकांत पाठक द्वारा उपस्थित जनसमूह को किसी भी उत्पाद से नशा न करने और समाज को नशीली दवाओं के दुरुपयोग को खत्म करने में मदद करने की शपथ दिलायी गयी।

विमल कुमार द्वारा ड्रग्स एडिकशन के कुचक्र को बताया कि कैसे किशोरावस्था में बच्चे झूठी शान, दिखावा या कुसंगति के फेर में पडकर नशे के जाल में फंस जाते हैं। हम सबको पूर्ण नशा मुक्त समाज की स्थापना हेतु अपनी-2 सक्रिय भागीदारी सुनिश्चिति करनी होगी हम सबका दायित्व है कि सम्पूर्ण मानवता को मादक पदार्थों से बचाने हेतु अपनी-2 भूमिका को निभायें और स्वंय नशीले पदार्थों का परित्योग कर जन-जन में इसके दुष्परिणामें और भ्रांतियों की जानकारियों को पहुचायें एवं नशा मुक्त समाज की स्थापना हेतु जन जाग्रति चेतना विकसित करेंए तभी एक स्वस्थय राष्ट्र का सपना साकार होगा। वाइस चांसलर डॉ. जयंती रंजन द्वारा नशीली दवाओं से मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराई और छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ अपनी लड़ाई में सतर्क और सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Related Articles

आगरा

Agra News: Five new leprosy patients were found in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पांच नये कुष्ठ रोगी मिले. स्वास्थ्य विभाग ने 4330 घरों...

आगरा

Agra News: Agra’s Shree Jagannath temple was filled with fragrance of Holi of flowers…#agranews

आगरालीक्स….फूलों की होली से महका आगरा का श्रीजगन्नाथ मंदिर, गुंजिया और ठंडाई...

आगरा

Agra News: Holi of perfume was celebrated in Khatu Shyam Temple, Jeoni Mandi, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में इत्र की सुगंध से सुगंधित हुआ खाटू नरेश का दरबार,...

आगरा

Agra News: Before Holi in Agra, FSDA destroyed one quintal of mawa…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली से पहले एफएसडीए की जबर्दस्त कार्रवाई. एक क्विंटल मिलावटी...

error: Content is protected !!