Wednesday , 15 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra news: Due to the order of the Bar Council, about eight thousand lawyers of Agra are also in the circle of uncertainty
टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

Agra news: Due to the order of the Bar Council, about eight thousand lawyers of Agra are also in the circle of uncertainty

आगरालीक्स… आगरा में बार काउंसिल के एक आदेश से लगभग 8हजार वकील अनिश्चतता से जूझ रहे हैं। प्रदेश के लगभग पौने दो लाख वकील प्रभावित हो रहे हैं।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रैक्टिस को रिन्यू करने से रोका

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को उनके सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस को रिन्यू करने से रोक दिया, जो 31 दिसंबर, 2022 को खत्म हो चुका है।

याचिका लंबित होने से सीओपी जारी नहीं होगा

वकालत के लिए जरूरी सीओपी दिसंबर 2017 में पांच साल के लिए जारी किया गया था। बार काउंसिल ऑफ इंडिया रिव्यू से संबंधित एक आदेश यूपी बार काउंसिल को दिया है, जिसके मुताबिक रिव्यू संबंधित याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, तब तक कोई सीओपी जारी नहीं किया जाएगा।

बीसीआई के सहायक सचिव ने जारी किया है पत्र

बीसीआई के सहायक सचिव अवनीश पांडेय ने यूपी बार काउंसिल को लिखे लेटर में कहा है कि कुछ संशोधनों के लिए शीर्ष अदालत की अनुमति जरूरी है। पत्र में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुमति दिए जाने और संशोधन किए जाने के बाद राज्य बार काउंसिल को बीसीआई के नियमों के तहत रिन्यू की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया जाएगा। पत्र में ये भी कहा गया है कि यूपी बार काउंसिल ने जल्दबाजी में रिव्यू प्रोसेस शुरू किया और बिना वकीलों की डिग्री और उनकी शैक्षणिक योग्यता चेक किए उन्हें सीओपी जारी कर दिए।

दस्तावेजों के सत्यापन के साथ केस लड़ने की संख्या भी देखी जाएगी

आगरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुनील कुमार

इस संबंध में आगरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि यूपी बार काउंसिल ने बदले नियमों के तहत दिसंबर 2017 में सीओपी जारी किए थे। इसके मुताबिक 2010 के बाद कानून की परीक्षा पास करने वाले वकीलों को सीओपी की जरूरत होगी। इस प्रक्रिया के तहत तमाम दस्तावेजों के सत्यापन के साथ ये भी देखा जा रहा था कि इस दौरान उन्होंने कितने केस लड़े हैं। आगरा में भी इस निर्णय के काऱण आगरा की विभिन्न बार से जुड़े लगभग आठ हजार वकील इससे प्रभावित हो रहे हैं।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : School’s Open in Agra after winter Vacation#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में गलन भरी सर्दी में टपकती कोहरों...

बिगलीक्स

Agra News : 12 student taken in police custody after complaint of party#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अपार्टमेंट की छत पर छात्र कर...

बिगलीक्स

Agra News : Infertility increases in couples#Agra

आगरालीक्स…Agra News : बांझपन की समस्या महिलाओं के साथ ही पुरुषों में...

बिगलीक्स

Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग,...