आगरालीक्स (दर्दनाक हादसा) …आगरा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस एक्सप्रेस वे पर टेम्पो ट्रेवलर में कार ने मारी टक्कर, शादी से लौट रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच की मौत।

मंगलवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शिकोहाबाद, फिरोजाबाद में 48 वें किलोमीटर पर आगरा की तरफ आ रही टेंपो ट्रैवलर को खड़ी थी, टेंपो ट्रेवलर में सवार राजस्थान के सुजानगढ़ निवासी एक ही परिवार के लोग गोरखपुर में शादी में शामिल होकर लौट रहे थे, उन्होंने पेशाब जाने के लिए टेंपो ट्रेलवर रुकवाई थी। सभी लोग ट्रेंपो ट्रेवलर में बैठ गए और चलने ही वाले थे कि पीछे से ईको स्पोटर्स कार आई , टेेंपो ट्रेवलर में पीछे से ईको स्पोटर्स कार ने जबदरस्त टक्कर मारी।
टेंपो ट्रेवलर का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त, पांच की मौत
जबरदस्त टक्कर से टेंपो ट्रेवलर का पीछे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टेंपो ट्रेवलर में बैठे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। बाबूलाल पुत्र मोहनलाल, नेमीचंद पुत्र जैसाराम, कैलाश पुत्र बाबूराम निवासीगण निवासी ग्राम टाढा थाना सुजानगढ़ राजस्थान, राकेश पुत्र उलसचन्द निवासी ग्राम मलिशर सुजानगढ़ की मौके पर ही मौत हो गईं। वहीं, ईको स्पोटर्स कार में सवार मिथलेश गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता निवासी अकबरपुर की भी मौत हो गई।
हादसे में मां की मौत, सात घायल
अयांग पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासी बाराड दिल्ली ईको अपनी मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए अंबेडकर नगर गया था, वहां से ईको स्पोटर्स गाी से लौट रहा था। हादसे में अयांग की मां मिथलेश की मौत हो गई, जबकि बहन वैष्णवी घायल है। वहीं ट्रेंपो ट्रेवलर सवार नेहा पत्नी राकेश,.बेबी पुत्री मोहनराम,राकेश पुत्र मोहनराम,विनोद पुत्र अर्जुनराम, परसराम पुत्र शिबुराम,ओमप्रकाश पुत्र गणेश घायल हुए हैं।