आगरालीक्स…बेटी की दो बार कराई शादी, दोनों बार भाग गई, अब घर पर आकर रातभर करती हैं किसी से अश्लील वीडियो कॉल. पुलिस के पास पहुंची मां ने लगाए आरोप
आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपनी ही बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसकी बेटी घर में वीडियो कॉल करके किसी से अश्लील बातें करती हैं. रातभर घर से बाहर रहती है. उसकी दो बार शादी कराई और दोनों ही बार घर से भाग गई. भागकर यहां आ जाती है और हमारा जीना दुश्वार कर दिया है. अपने पिता को शराब के लिए पैसे देती है जिससे वह उसी का पक्ष लेता है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
ये है मामला
बुजुर्ग महिला नगला पदी की रहने वाली है. महिला ने अपनी ही बेटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि उनकी बेटी आठ साल पहले मोहल्ले के एक युवक के साथ भाग गई. लोकलाज के चलते पुलिस में शिकायत नहीं की, जब वह वापस आ गई तो उसकी अन्य जगह शादी कर दी. कुछ महीने ससुराल में रही फिर वहां एक अन्य लड़के के साथ भाग गई. तीन महीने बाद वापस आई तो पति ने तलाक दे दिया. हमने उसका रिश्ता जोधपुर में कराया लेकिन चार माह बाद वो वहां से भी वापस घर आ गई. एक बच्चा पैदा करने के बाद अब वो घर पर ही रहती है. लोगों से मोबाइल पर वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करती है और बिना बताए रात भर घर से बाहर रहती है.
महिला का कहना है कि बेटी के कारण बेटों की पत्नियां और बच्चों पर उसकी इन हरकतों का बुरा असर पड़ रहा है. जब बेटी से मना करो तो वाहे घर का हिस्सा होने की बात कहकर पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है.